OnePlus का तगड़ा धमाका! लॉन्च हुए Nord 5, Nord CE 5 और Buds 4 – 7100mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 80W चार्जिंग के साथ Poco-Vivo सब फेल

OnePlus ने एक बार फिर भारतीय स्मार्टफोन बाजार में हड़कंप मचा दिया है। कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन – One Plus Nord 5 और One Plus Nord CE 5 को धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ ही OnePlus ने अपने प्रीमियम वायरलेस ईयरबड्स One Plus Buds 4 को भी पेश किया है।

OnePlus का तगड़ा धमाका! लॉन्च हुए Nord 5, Nord CE 5 और Buds 4 – 7100mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 80W चार्जिंग के साथ Poco-Vivo सब फेल
भारत में लॉन्च हुए One Plus के दो दमदार स्मार्टफोन और नए ईयरबड्स

इन प्रोडक्ट्स में दमदार बैटरी, सुपरफास्ट चार्जिंग, शानदार डिस्प्ले और लेटेस्ट चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है।

7100mAh तक की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

इन दोनों स्मार्टफोन्स में OnePlus ने तगड़ी बैटरी दी है। जहां Nord 5 में 6800mAh की बैटरी है, वहीं Nord CE 5 में 7100mAh का बड़ा बैटरी पैक मिलता है। दोनों ही फोन 80W की Ultra-Fast चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जिससे फोन मिनटों में चार्ज हो जाते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

50MP का फ्रंट और रियर कैमरा –

OnePlus Nord 5 और Nord CE 5 दोनों में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। Nord 5 में 50MP प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस है, साथ ही 50MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। वहीं CE 5 में 50MP + 8MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा है। OnePlus का दावा है कि इन फोन्स से लो-लाइट में भी शानदार फोटोज क्लिक की जा सकती हैं।

Snapdragon और Dimensity प्रोसेसर के साथ हाई परफॉर्मेंस

Nord 5 में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है, जो 12GB तक की LPDDR5X RAM और 512GB तक की स्टोरेज के साथ आता है।

वहीं Nord CE 5 में MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट दिया गया है, जो CryoVelocity वेपर चेंबर कूलिंग के साथ 12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक सपोर्ट करता है।

जबरदस्त डिस्प्ले – गीली उंगली से भी चलेगा फोन

Nord 5 में 6.83-इंच का Swift AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 1800 Nits ब्राइटनेस मिलती है। इसमें Aqua Touch का फीचर दिया गया है जिससे गीली उंगली से भी स्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं।

Nord CE 5 में 6.77-इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मौजूद है।

कीमत और उपलब्धता – धमाकेदार ऑफर के साथ

OnePlus Nord 5 की कीमतें:

  • ₹31,999 – 8GB + 256GB
  • ₹34,999 – 12GB + 256GB
  • ₹37,999 – 12GB + 512GB

OnePlus Nord CE 5 की कीमतें:

  • ₹24,999 – 8GB + 128GB
  • ₹26,999 – 8GB + 256GB
  • ₹28,999 – 12GB + 256GB

OnePlus Buds 4 की कीमत – ₹5,999 रखी गई है।

OnePlus का तगड़ा धमाका! लॉन्च हुए Nord 5, Nord CE 5 और Buds 4 – 7100mAh बैटरी, 144Hz डिस्प्ले और 80W चार्जिंग के साथ Poco-Vivo सब फेल

इन सभी डिवाइसेज की सेल 12 जुलाई से शुरू होगी। ग्राहक इन्हें OnePlus की वेबसाइट, Amazon India और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। साथ ही चुनिंदा बैंक कार्ड पर ₹2000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

अपडेट्स और सॉफ्टवेयर सपोर्ट

One Plus ने यह भी वादा किया है कि इन स्मार्टफोन्स को 6 साल तक Android और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे, जो इस प्राइस सेगमेंट में एक बड़ा प्लस पॉइंट है।

आखिर क्यों खरीदें ये फोन?

  • 7100mAh तक की बैटरी
  • 80W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग
  • 50MP डुअल कैमरा सेटअप
  • एक्वा टच टेक्नोलॉजी
  • 144Hz / 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 6 साल तक Android अपडेट

दमदार प्रोसेसर – Snapdragon 8s Gen 3 और Dimensity 8350

Verdict: अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो स्टाइल, स्पीड और स्टैमिना तीनों में अव्वल हो – तो One Plus Nord 5 और Nord CE 5 आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top