होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

1 अक्टूबर से हुए बड़े बदलाव: UPI Pull Transaction बंद, PNB लॉकर महंगे, रेलवे टिकट समेत बदले ये 8 नियम

UPI Pull Transaction Close :आज से यानी 1 अक्टूबर से कई वित्तीय और गैर-वित्तीय नियम बदल गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आपकी जेब और रोजमर्रा की ज़िंदगी पर पड़ेगा।

1 अक्टूबर से हुए बड़े बदलाव: UPI Pull Transaction बंद, PNB लॉकर महंगे, रेलवे टिकट समेत बदले ये 8 नियम

NPCI UPI Pull Transaction : इनमें यूपीआई, रेलवे रिज़र्वेशन, पेंशन स्कीम, बैंकिंग सेवाओं और डाक विभाग तक से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए विस्तार से जानते हैं—

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

UPI पर बंद होगी Pull Transaction सुविधा

Rule Changing from 1 October: भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तय किया है कि फोनपे, गूगल पे और पेटीएम जैसे यूपीआई ऐप्स पर पुल ट्रांजेक्शन (Collect Request) सुविधा अब उपलब्ध नहीं होगी। यानी अब आप किसी से रिक्वेस्ट भेजकर पैसे नहीं मंगा पाएंगे। यह बदलाव ऑनलाइन धोखाधड़ी रोकने और सुरक्षा मजबूत करने के लिए किया गया है।

पेंशन राशि में अब 100% इक्विटी निवेश की छूट

गैर-सरकारी अंशधारकों को अब मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF) के तहत पेंशन फंड की पूरी राशि (100%) इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में निवेश करने की अनुमति होगी। पहले यह सीमा 75% थी।
इसके अलावा PRAN (Permanent Retirement Account Number) कार्ड और ई-PRAN किट से जुड़े शुल्क में भी बदलाव किया गया है।

ई-प्रान किट शुल्क: ₹18

भौतिक प्रान कार्ड शुल्क: ₹40
सरकारी और निजी कर्मचारियों के लिए शुल्क अलग-अलग होंगे।

ऑनलाइन रिज़र्वेशन पर नया नियम

आज से IRCTC की ऑनलाइन बुकिंग विंडो खुलने के बाद पहले 15 मिनट सिर्फ आधार-वेरीफाइड यूज़र ही टिकट बुक कर सकेंगे। यह नियम फर्जीवाड़े और बुकिंग के दुरुपयोग को रोकने के लिए लागू किया गया है।

ऑनलाइन गेमिंग नियमों में बदलाव

पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के नियमों में भी बदलाव किए हैं। अब इसमें आयु सीमा और लाइसेंसिंग आवश्यकताओं को लेकर नए प्रावधान लागू होंगे।

PNB लॉकर और सेवाओं के शुल्क बढ़े

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लॉकर और कुछ अन्य सेवाओं के चार्जेज़ बढ़ा दिए हैं। यानी अब बैंक लॉकर रखना पहले से महंगा होगा। साथ ही नामांकन से जुड़े शुल्क में भी वृद्धि की गई है।

स्पीड पोस्ट महंगा और सुरक्षित

डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट शुल्क बढ़ा दिया है। अब इस सेवा के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। साथ ही, सुरक्षा बढ़ाने के लिए स्पीड पोस्ट डिलिवरी को OTP-बेस्ड वेरिफिकेशन से जोड़ा जाएगा।

RBI की नई सुविधा – निरंतर चेक क्लियरिंग

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) 4 अक्टूबर से Continuous Cheque Clearing System शुरू करने जा रहा है।

पहला चरण: 4 अक्टूबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक

दूसरा चरण: 3 जनवरी 2026 से आगे लागू होगा

अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद

दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों की वजह से अक्टूबर महीने में बैंकों की 21 दिन छुट्टियां रहेंगी। हालांकि छुट्टियां राज्यवार अलग-अलग होंगी। इसलिए लेन-देन की योजना पहले से बना लें।

कुल मिलाकर, अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जेब और सुविधाओं दोनों पर असर डालने वाले ये बड़े बदलाव लागू हो गए हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment