टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई: जानें कौन हैं NFL स्टार और किसकी है ज्यादा नेटवर्थ?

NFL Player Travis Kelce, Taylor Swift Engagement: अमेरिकी पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट और नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) खिलाड़ी ट्रैविस केल्से ने आखिरकार सगाई कर ली है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरों के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया।

NFL Player Travis Kelce, Taylor Swift Engagement
टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की सगाई

NFL Star Travis Kelce Networth: तस्वीरों में ट्रैविस एक घुटने पर बैठकर टेलर को प्रपोज करते दिखे, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए। इस खुशी में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं।

कौन हैं ट्रैविस केल्से?

Pop Star Taylor Swift Net Worth: ट्रैविस केल्से का नाम अमेरिकी फुटबॉल के सबसे बड़े खिलाड़ियों में गिना जाता है। 35 साल के ट्रैविस 2013 से लगातार कैनसस सिटी चीफ्स टीम के लिए खेल रहे हैं और अब तक 13 सीजन पूरे कर चुके हैं। उनका करियर उपलब्धियों से भरा रहा है। तीन बार सुपर बाउल जीत चुके ट्रैविस 10 बार प्रो बाउल और 7 बार ऑल-प्रो टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

उनका नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स से भी जुड़ा है। वह लगातार सबसे ज्यादा 1000 यार्ड सीजन पूरे करने वाले खिलाड़ी हैं। साल 2022 में उन्होंने सबसे तेज 10,000 करियर रिसीविंग यार्ड पूरे किए और 2023 में प्लेऑफ़ में जेरी राइस का रिसेप्शन रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

NFL Player Travis Kelce मैदान से बाहर भी सफल

फुटबॉल मैदान के अलावा ट्रैविस एक सफल बिजनेसमैन और मीडिया पर्सनालिटी भी हैं। अपने भाई जेसन के साथ वह ‘New Heights’ नाम का पॉडकास्ट होस्ट करते हैं, जिसकी डील reportedly 100 मिलियन डॉलर की बताई जाती है। इसके अलावा Nike, Bud Light और State Farm जैसे बड़े ब्रांड्स के एंडोर्सर भी हैं।

कैनसस सिटी में उनका 6 मिलियन डॉलर का शानदार घर है जिसमें मिनी गोल्फ कोर्स और पिकलबॉल कोर्ट बना हुआ है। वहीं, अपने टीममेट पैट्रिक महोम्स के साथ मिलकर उन्होंने एक लग्जरी सिग्नेचर स्टेकहाउस भी शुरू किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taylor Swift (@taylorswift)

किसकी है ज्यादा नेटवर्थ?

जहां तक कमाई की बात है, तो टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्से की संपत्ति में काफी बड़ा अंतर है। दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन चुकीं टेलर स्विफ्ट की नेटवर्थ 1.6 बिलियन डॉलर है। उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा टूर, म्यूजिक एल्बम और रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से आता है।

वहीं, Travis Kelce की नेटवर्थ करीब 90 मिलियन डॉलर है। अब तक NFL करियर से उन्होंने 94 मिलियन डॉलर तक की कमाई की है। साल 2024 में उन्होंने 34.25 मिलियन डॉलर का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया, जिससे उनकी सालाना सैलरी 17.125 मिलियन डॉलर हो गई।

फैंस के लिए खुशी का मौका

इस सगाई के बाद Taylor Swift और Travis Kelce अब सिर्फ म्यूजिक और स्पोर्ट्स नहीं, बल्कि सेलेब्रिटी कपल्स की दुनिया में भी सबसे चर्चित जोड़ी बन गए हैं। फैंस बेसब्री से इनके आने वाले सफर और वेडिंग प्लान्स का इंतजार कर रहे हैं।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top