होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

नई Tata Punch Facelift 2026 का भंडाफोड़! 360° कैमरा, 6 एयरबैग और EV जैसा लुक देख उड़ जाएंगे होश

Tata Punch Facelift 2026 Testing Leak: Tata Motors अपनी सबसे पॉपुलर माइक्रो SUV Tata Punch को 2026 में नए फेसलिफ्ट अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। पिछले कई महीनों से इस अपकमिंग मॉडल की लगातार रोड टेस्टिंग चल रही है।

टेस्टिंग के दौरान दिखा Tata Punch Facelift 2026 का नया अवतार, जानें डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन तक का पूरा अपडेट
Image Source By X

Tata Punch Facelift Launch Date: हाल ही में Punch Facelift को एक बार फिर पूरी तरह कवर किए हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स में होने वाले बड़े बदलावों के संकेत मिलने लगे हैं।

Tata Punch Facelift 2026 Price In India:  नई तस्वीरों से साफ हो रहा है कि कंपनी इस बार Punch को पहले से ज्यादा मॉडर्न, हाई-टेक और प्रीमियम लुक देने वाली है। इसमें कई अपडेट्स Tata Punch EV से भी लिए गए हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

पहले से कितना अलग होगा नई Tata Punch का डिजाइन?

नई Tata Punch Facelift 2026 के फ्रंट लुक में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब इसका फ्रंट पहले से ज्यादा शार्प और फ्यूचरिस्टिक नजर आएगा।

  • फ्रंट में मिलेगा Punch EV जैसा हाई-टेक लाइटिंग सेटअप
  • ऊपरी हिस्से में LED DRLs
  • नीचे की तरफ पतले हॉरिजॉन्टल हेडलैंप
  • नया डिजाइन वाला ग्रिल, जिसमें छोटे स्लैट्स दिए गए हैं

नीचे की ओर रेक्टेंगुलर लोअर ग्रिल, जो SUV को देगा ज्यादा चौड़ा और दमदार लुक। हालांकि साइड प्रोफाइल में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है और पहले जैसा ही बॉक्सी स्टांस बरकरार रखा गया है।

इंटीरियर होगा पहले से ज्यादा प्रीमियम और टेक-लोडेड

नई Punch का केबिन अब पहले से ज्यादा मॉडर्न और फीचर-रिच होने वाला है। इसमें कई ऐसे अपडेट मिलेंगे जो अब तक बड़ी SUVs में देखने को मिलते थे।

  • नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • 7-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
  • अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट

सेफ्टी के मामले में भी कंपनी बड़ा कदम उठाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें:

  • 6 एयरबैग स्टैंडर्ड
  • ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर
  • फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स (संभावित)

पहले से मौजूद फीचर्स जैसे:

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay
  • वायरलेस चार्जिंग
  • रियर AC वेंट
  • वॉइस कमांड के साथ सनरूफ

इन सबको फेसलिफ्ट मॉडल में भी जारी रखा जा सकता है।

नई Punch में मिल सकता है 360° कैमरा

लेटेस्ट टेस्टिंग स्पाई शॉट्स से यह संकेत मिल रहे हैं कि Tata Punch Facelift 2026 में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। यह फीचर इस सेगमेंट में बेहद प्रीमियम माना जाता है और Punch को सीधे तौर पर अपने मुकाबले की SUVs से आगे खड़ा कर सकता है।

इसके अलावा इसमें पहले जैसे ही ये फीचर्स बने रहेंगे:

C-पिलर डोर हैंडल

ब्लैक्ड-आउट पिलर्स

बॉडी क्लैडिंग

रूफ रेल्स

शार्क फिन एंटीना

इंजन में नहीं होगा कोई बड़ा बदलाव

मैकेनिकल तौर पर Tata Punch Facelift में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। इसमें पहले जैसा ही भरोसेमंद इंजन सेटअप दिया जाएगा।

पेट्रोल इंजन

1.2 लीटर Revotron पेट्रोल इंजन

पावर: 87.8 bhp

टॉर्क: 115 Nm

गियरबॉक्स: 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT

CNG वेरिएंट

पावर: 73.5 bhp

टॉर्क: 103 Nm

वही 1.2 लीटर इंजन बेस्ड सेटअप

क्या Tata Punch Facelift अपने सेगमेंट की गेम चेंजर बनेगी?

डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी अपडेट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि Tata Punch Facelift 2026 अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस माइक्रो SUV बन सकती है। 360 कैमरा, 6 एयरबैग और Punch EV जैसा नया लुक इसे अपने राइवल्स से कई कदम आगे ले जाएगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment