Movies releasing in 2026: साल 2026 सिनेमा लवर्स के लिए बेहद धमाकेदार होने वाला है। क्योंकि इस साल बॉलीवुड के तीन बड़े सुपरस्टार — शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल — अपनी-अपनी मेगा फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देने वाले हैं।
नए साल के साथ सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक एक्शन, ड्रामा और थ्रिलर फिल्मों की बौछार होने वाली है। चलिए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में 2026 में धमाका मचाने आ रही हैं
1. King Movies (शाहरुख खान)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिर से एक्शन मोड में लौट रहे हैं अपनी फिल्म ‘किंग’ के साथ। फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक पहले ही फैंस को एक्साइट कर चुका है। कहा जा रहा है कि इसमें शाहरुख कई अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं और ये 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इसे “पठान यूनिवर्स” की सबसे बोल्ड फिल्म बता रहे हैं।
2. Border 2 Movies (सनी देओल)
‘गदर 2’ के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद अब सनी देओल फिर से देशभक्ति के रंग में लौट रहे हैं — इस बार ‘बॉर्डर 2’ के साथ। फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी और इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
View this post on Instagram
डायरेक्टर जेपी दत्ता की इस फिल्म में पहले से ज्यादा इमोशन, एक्शन और देशभक्ति देखने को मिलेगी।
इसके अलावा सनी की ‘बाप’ फिल्म भी चर्चा में है जिसमें वे संजय दत्त के साथ दिखेंगे।
- संबंधित खबरें अब Netflix-Prime का खर्चा छोड़ो! भारत सरकार का यह OTT फ्री में दे रहा Movies, Web Series और Live TV
- November OTT Releases: नवंबर में धमाका — 5 फिल्मों से लेकर हिट 3 वेब सीरीज तक OTT पर लगने वाला है एंटरटेनमेंट का मेला!
- Pradeep Ranganathan: साउथ सिनेमा का नया रजनीकांत! इंजीनियर से बने सुपरस्टार की कहानी
3. Battle of Galwan Movies (सलमान खान)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान 2026 में लेकर आ रहे हैं ‘बैटल ऑफ गलवान’ — एक दमदार वॉर ड्रामा, जिसमें सलमान एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी गलवान घाटी की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें शानदार एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे।
View this post on Instagram
सलमान के पास इसके अलावा ‘किक 2’, ‘दबंग 4’, ‘टाइगर vs पठान’ और ‘बजरंगी भाईजान 2’ जैसी फिल्मों की भी लाइन लगी हुई है।
4. Jan Nayagan (विजय थलापति, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े)
साउथ और बॉलीवुड के कॉम्बिनेशन से बनी ‘जन नायगन’ भी जनवरी 2026 में रिलीज होने जा रही है।
फिल्म में थलापति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े एक साथ नजर आएंगे। यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें पॉवर, पॉलिटिक्स और बदले की कहानी को बड़े पैमाने पर दिखाया गया है।
बॉबी देओल का निगेटिव किरदार इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत माना जा रहा है।
2026 का Movies Releasing बॉलीवुड कैलेंडर होगा धमाकेदार!
एक तरफ जहां शाहरुख और सलमान खान आमने-सामने होंगे, वहीं सनी देओल देशभक्ति के जोश से माहौल गर्माने वाले हैं। ऐसे में 2026 में बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। Movies लवर्स के लिए ये साल एक्शन, इमोशन और थ्रिल से भरपूर रहेगा।
- और पढ़ें: क्या भारत के लिए Google Maps से बेहतर है Mappls ऐप? जानिए फीचर्स जो इसे बनाते हैं ‘Made in India’ नेविगेशन किंग!
- Watch में भी अब WhatsApp चैट रिप्लाई फीचर: बिना फोन निकाले भेजें मैसेज, इमोजी और वॉयस नोट
- Baramulla Movie Review (2025): बर्फ, डर और दर्द के बीच कश्मीर की रहस्यमयी कहानी
- 2025 में निवेश के लिए 5 संभावित cryptocurrencies अभी खरीदें, जो बिटकॉइन के प्रभुत्व को चुनौती दे सकते हैं
- Pankaj Tripathi की बेटी Aashi का एक्टिंग में धमाकेदार एंट्री! पिता के नए बैनर तले करेंगी स्टेज डेब्यू - November 18, 2025
- SS Rajamouli की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ में Priyanka Chopra की धांसू वापसी! महेश बाबू-राजामौली ने फीस तक छोड़ दी - November 17, 2025
- Huma Qureshi के साथ दिखे रचित सिंह! कॉन्सर्ट में Kiss करते वायरल हुआ वीडियो—जानें कौन हैं ये एक्टर? - November 17, 2025