Upcoming New Movie Sikandar Teaser Out 2025 : लंबे इंतजार के बाद सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। इस बार भाईजान दमदार एक्शन और राऊडी अंदाज में नजर आने वाले हैं।
टीजर से साफ जाहिर है कि सलमान खान इस ईद पर धमाल मचाने को पूरी तरह तैयार हैं।
सिकंदर का जबरदस्त इंट्रो
टीजर की शुरुआत सलमान खान के किरदार Sikandar की दमदार आवाज से होती है, जहां वह कहते हैं—
“दादी ने नाम सिकंदर रखा था, दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब।”
इसके बाद शहर में मची अफरा-तफरी दिखाई जाती है। एक नेता गुस्से में कहता है—
“अपने आपको बड़ा सिकंदर समझता है!”
View this post on Instagram
फिर अचानक एक जोरदार ब्लास्ट होता है, और इसके बाद सिकंदर गुंडों की जबरदस्त धुनाई करता नजर आता है। एक शख्स सिकंदर से सवाल करता है—
“इंसाफ दिलाएगा तू?”
जिस पर Sikandar अपने स्वैग में जवाब देता है—
“इंसाफ नहीं, साफ करने आया हूं। कायदे में रहो, फायदे में रहो, वरना श्मशान या कब्रिस्तान में रहो।”
- ये भी देखें संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ;द भूतनी का टीजर रिलीज,The Bhootnii हॉरर फिल्म में क्या है खास जाने ?
फुल ऑन एक्शन और रोमांस
टीजर में सलमान खान का जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। सड़क से लेकर एयरप्लेन और फैक्ट्री तक, सिकंदर दुश्मनों की हड्डी-पसली एक करता नजर आता है। वहीं, फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना सलमान को छेड़ती दिखती हैं, जिससे फिल्म में रोमांस का तड़का भी नजर आता है।
खलनायक के रोल में ‘कटप्पा’
फिल्म में बाहुबली फेम सत्यराज विलेन के रोल में हैं, जो सलमान खान को कड़ी टक्कर देने वाले हैं। उनका किरदार कितना दमदार होगा, इसकी झलक टीजर में ही देखने को मिल जाती है।
साउथ स्टाइल में बना ‘Sikandar Moive’
इस फिल्म का निर्देशन ए.आर. मुरुगदास ने किया है, जिन्होंने इसे साउथ इंडियन स्टाइल में बनाया है। सलमान खान का स्वैग और डायलॉग डिलीवरी हमेशा की तरह दमदार है, लेकिन इस बार कुछ अलग और फ्रेश लग रहा है।
अब देखना होगा कि सलमान खान की ‘Sikandar‘ ईद 2025 पर क्या कमाल दिखाती है!
- और पढ़ें Virat Kohli Net Worth: क्रिकेट, बिजनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल, ‘किंग कोहली’, इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के लिए लेते हैं करीब 11 करोड़ रुपये
- Govinda Net Worth: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ‘हीरो नंबर 1’, पत्नी संग तलाक की खबरों के बीच चर्चा में
- Blood Clots During Periods | सावधान: मासिक धर्म के दौरान रक्त के थक्के आना कारण और उपचार जानें
- Free में चैंपियंस ट्रॉफी और IPl का मजा का ले, 90 दिनों के लिए मिल रहा JioHotstar, फ्री वाला ये नया प्लान
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025
- Viral Dance Video in Delhi Metro: लड़की ने दिल्ली मेट्रो में किया धांसू डांस; यूजर्स ने इसलिए सुना दी खरी-खोटी - March 10, 2025