होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Kriti Kharbanda ने पति संग बीच पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, रेड बिकिनी में शेयर की हॉट तस्वीरें

Kriti Kharbanda Birthday Pics: कृति खरबंदा के बर्थडे पर पति और एक्टर पुलकित सम्राट ने अपने प्यार का खूबसूरत अंदाज़ दिखाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ बेहद रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Birthday

Pulkit Samrat Kriti Romantic Photos: जिसमें कृति खरबंदा अपने पति के साथ बीच के समुद्र के किनारे एक के प्रेम में-दूसरे में खोया नजर आ रहा है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कृति का समंदर किनारे रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन

Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Birthday
Kriti Kharbanda Pulkit Samrat Birthday

Bollywood Couple News:बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने 29 अक्टूबर को अपना 35वां बर्थडे बड़े ही खास और शांत अंदाज़ में मनाया। वह शहर की भागदौड़ से दूर बीच साइड पर चिल करती नजर आईं। इस खास मौके पर उनके साथ पति पुलकित सम्राट भी मौजूद रहे।

Kriti Pulkit Beach Pics:पुलकित ने Instagram पर कृति संग कुछ क्यूट और रोमांटिक पलों को साझा किया। तस्वीरों में दोनों समुद्र किनारे लेटे हुए, प्यार और सुकून भरे पलों में खोए दिख रहे हैं। कृति रेड बिकिनी में बेहद ग्लैमरस नजर आईं, जबकि पुलकित कूल अवतार में दिखे। सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री खूब वायरल हो रही है।

पुलकित ने वाइफ के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट

तस्वीरों के साथ पुलकित ने कृति के लिए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा। उन्होंने कहा —
“समुद्र का नमक हमारी त्वचा पर और डूबता सूरज तुम्हारी आँखों में… मुझे मेरा हमेशा का साथ मिल गया। जन्मदिन मुबारक, मेरा सबसे पसंदीदा नज़ारा @kriti.kharbanda।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pulkit Samrat (@pulkitsamrat)

इस रोमांटिक पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी ढेर सारा प्यार बरसाया। सोफी चौधरी ने कमेंट करते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे कृति, ढेर सारा प्यार।”

वर्कफ्रंट

पुलकित सम्राट हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज़ ‘ग्लोरी’ की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह दमदार किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘राहु केतु’ भी लाइन में है, जिसमें वरुण शर्मा उनके साथ दिखाई देंगे।

वहीं कृति खरबंदा आखिरी बार साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘14 फेरे’ में नजर आई थीं। कपल ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment