Jio Happy New Year 2026 Plans: नए साल की शुरुआत से पहले ही जियो ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी ने Happy New Year 2026 Plans लॉन्च कर दिए हैं, जिनमें मंथली, ऐनुअल और एक खास डेटा पैक शामिल है।
Jio New Recharge Plan: इन प्लान्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मंथली और ऐनुअल रिचार्ज के साथ यूजर्स को ₹35,100 कीमत वाला Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रहा है।
PhoneArena की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के ये नए प्लान ₹103, ₹500 और ₹3599 की कीमत में पेश किए गए हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की पूरी डिटेल।
₹3599 वाला Jio Happy New Year 2026 ऐनुअल प्लान
जियो का यह Hero Annual Recharge Plan पूरे 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा मिलेगा।
इस ऐनुअल प्लान में रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी गई है। सबसे बड़ा आकर्षण इसमें मिलने वाला Google Gemini Pro का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन है, जिसकी कीमत ₹35,100 बताई जा रही है। जो यूजर्स लंबे समय के लिए रिचार्ज कराना चाहते हैं, उनके लिए यह प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
₹500 वाला Jio Super Celebration मंथली प्लान
जियो का Super Celebration Monthly Plan उन यूजर्स के लिए है जो हर महीने रिचार्ज करना पसंद करते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है और इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है। यहां भी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा दिया जा रहा है।
- Releted Airtcle 200 रुपये से कम में Jio के धमाकेदार प्लान—डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री OTT बेनिफिट
- JioBook अब सिर्फ ₹12,490 में! कम बजट वालों के लिए बढ़िया 4G लैपटॉप, जानें फीचर्स
- Jio ने धमाका किया! अब सभी 5G यूजर्स को मिल रहा ₹35,100 वाला Gemini Pro Plan बिल्कुल फ्री
- Apple का 5.6mm वाला सुपर स्लिम फोन iPhone Air हुआ सस्ता—नई कीमत चौंका देगी!
इस प्लान में भी रोज 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को 18 महीने के लिए Google Gemini Pro का फ्री एक्सेस मिलता है। एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए इसमें Hotstar, Amazon Prime Video Mobile, Sony LIV और ZEE5 जैसे OTT ऐप्स का एक्सेस भी शामिल किया गया है।
₹103 वाला Jio Flexi Pack डेटा ऐड-ऑन
जियो का ₹103 वाला Flexi Pack एक डेटा ऐड-ऑन है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। इस पैक में यूजर्स को कुल 5GB डेटा दिया जा रहा है। खास बात यह है कि इसमें कस्टमाइजेबल एंटरटेनमेंट पैक का ऑप्शन मिलता है।
हिंदी पैक चुनने पर यूजर्स को Jio Hotstar, ZEE5 और Sony LIV का एक्सेस मिलता है। इंटरनेशनल पैक में Jio Hotstar, FanCode, Lionsgate और Discovery+ शामिल हैं। वहीं रीजनल पैक में jiyo Hotstar के साथ SunNXT, Kanccha Lanka और Hoichoi जैसे प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
निष्कर्ष
Jio Happy New Year 2026 Plans उन यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन हैं जो डेटा, 5G और OTT के साथ-साथ AI टूल्स का भी फायदा उठाना चाहते हैं। खासकर ₹35,100 कीमत वाला Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन इन प्लान्स को बाकी रिचार्ज से अलग और ज्यादा वैल्यू-फॉर-मनी बनाता है। नए साल से पहले जियो का यह तोहफा यूजर्स को जरूर पसंद आएगा।
- और पढ़ें Psychology Tips For Youths: सामने वाले व्यक्ति के मन में आपके लिए क्या चल रहा है? इन टिप्स से जानें.
- Breast massage benefits: डॉक्टर से जानें स्तनों को रेगुलर मसाज करने के 5 फायदे और इसका सही तरीका
- नई MG Hector Facelift लॉन्च! दमदार लुक और फीचर्स जान उड़ जाएंगे होश, कीमत ₹11.99 लाख से
- Kidney Health: किडनी को हेल्दी रखने के लिए किन फूड्स से दूरी बनाएं और क्या जरूर खाएं?
- OnePlus फैंस के लिए खुशखबरी! OnePlus के इन स्मार्टफोन से लेकर TWS तक मिल रहे बंपर ऑफर्स - December 16, 2025
- OnePlus 15R की कीमत लीक! 7400mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 के साथ एंट्री - December 16, 2025
- Jio Happy New Year 2026 Plans: जियो ने दिया 3 न्यू ईयर गिफ्ट, ₹35,100 का सब्सक्रिप्शन फ्री - December 16, 2025