होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Jio यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी: मिलेगा ₹35,100 वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री, सिर्फ इतनी-सी शर्त!

Jio Google AI Pro Free: रिलायंस और गूगल ने मिलकर भारत के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी कर ली है। दोनों कंपनियों ने एक बड़ी पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसका सीधा और जबरदस्त फायदा जियो यूज़र्स को मिलने वाला है।

Jio यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी: मिलेगा ₹35,100 वाला Google AI Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री, सिर्फ इतनी-सी शर्त!
Image Source By X (Reliance Google Partnership)

Jio Free AI Plan: इस नई साझेदारी के तहत जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक Google AI Pro प्लान बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। अगर इसकी कीमत देखें तो बाज़ार में यह लगभग ₹35,100 रुपये का आता है — यानी Jio अपने यूज़र्स को एक प्रीमियम AI एक्सपीरियंस मुफ्त में देने जा रहा है।

क्या मिलेगा Jio यूज़र्स को Google AI Pro में?

Google AI Pro India: इस फ्री AI प्लान के साथ यूज़र्स को गूगल के सबसे एडवांस AI टूल्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Google Gemini 2.5 Pro

नए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल्स
(जिनसे आप हाई-क्वॉलिटी इमेज और वीडियो बना सकते हैं)

Notebook LM का एक्सटेंडेड एक्सेस
(पढ़ाई, रिसर्च और नोट-आधारित प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार टूल)

2TB Google Cloud Storage

AI-पावर्ड कंटेंट क्रिएशन और रिसर्च फीचर्स

सरल भाषा में कहें तो — अब जियो यूज़र्स बिना पैसे खर्च किए प्रीमियम AI टूल्स, एडवांस जेनरेशन मॉडल्स और क्लाउड स्टोरेज का मज़ा उठा पाएंगे।

कौन-कौन ले पाएगा इस ऑफर का फायदा?

शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ 18 से 25 साल के जियो यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में इसे सभी यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जाएगा।

ध्यान रहे: यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनके पास Jio 5G अनलिमिटेड प्लान होगा।

मुकेश अंबानी ने क्या कहा?

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा:

हमारा लक्ष्य है कि भारत के 1.45 अरब लोगों तक AI सेवाएँ पहुंचें। गूगल के साथ मिलकर हम भारत को AI सुपरपावर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

सुंदर पिचाई का बयान

गूगल और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कहा:

रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पार्टनर है। अब हमारा ये सहयोग AI के नए युग में प्रवेश कर रहा है, जिससे भारत के लोगों और बिज़नेस को एडवांस AI टूल्स मिलेंगे।

आपको Google AI Pro कैसे मिलेगा?

आप Jio यूज़र हों

उम्र 18 से 25 साल हो

आपका प्लान Jio 5G अनलिमिटेड वाला हो

यदि ये कंडीशन पूरी हो गईं, तो आने वाले समय में आपको यह AI पैक ऑटोमैटिकली मिल जाएगा।

कंपनी ने कहा है कि आगे चलकर सभी यूज़र्स को यह सुविधा दी जाएगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment