Jio Google AI Pro Free: रिलायंस और गूगल ने मिलकर भारत के डिजिटल भविष्य को नई दिशा देने की तैयारी कर ली है। दोनों कंपनियों ने एक बड़ी पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसका सीधा और जबरदस्त फायदा जियो यूज़र्स को मिलने वाला है।
Jio Free AI Plan: इस नई साझेदारी के तहत जियो यूज़र्स को 18 महीनों तक Google AI Pro प्लान बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। अगर इसकी कीमत देखें तो बाज़ार में यह लगभग ₹35,100 रुपये का आता है — यानी Jio अपने यूज़र्स को एक प्रीमियम AI एक्सपीरियंस मुफ्त में देने जा रहा है।
क्या मिलेगा Jio यूज़र्स को Google AI Pro में?
Google AI Pro India: इस फ्री AI प्लान के साथ यूज़र्स को गूगल के सबसे एडवांस AI टूल्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें शामिल हैं:
Google Gemini 2.5 Pro
नए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल्स
(जिनसे आप हाई-क्वॉलिटी इमेज और वीडियो बना सकते हैं)
Notebook LM का एक्सटेंडेड एक्सेस
(पढ़ाई, रिसर्च और नोट-आधारित प्रोजेक्ट्स के लिए शानदार टूल)
2TB Google Cloud Storage
AI-पावर्ड कंटेंट क्रिएशन और रिसर्च फीचर्स
सरल भाषा में कहें तो — अब जियो यूज़र्स बिना पैसे खर्च किए प्रीमियम AI टूल्स, एडवांस जेनरेशन मॉडल्स और क्लाउड स्टोरेज का मज़ा उठा पाएंगे।
- संबंधित खबरें Meta RayBan को चुनौती! जियो ने पेश किए Jio Frames, फोटो-वीडियो कॉल रिसीव, क्लिक करने वाला स्मार्ट चश्मा
- Get Free Jio Coin: जियो कॉइन: क्या है और इसे कैसे कमाएं? फ्री में Jio कॉइन से पैसा कमाने का आसान तरीका जान लें
- भारत में AI की बंपर ऑफर! ChatGPT Go और Perplexity Pro अब एक साल तक फ्री — बचत ₹23,000
कौन-कौन ले पाएगा इस ऑफर का फायदा?
शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ 18 से 25 साल के जियो यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। बाद में इसे सभी यूज़र्स के लिए रोल-आउट किया जाएगा।
ध्यान रहे: यह ऑफर सिर्फ उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिनके पास Jio 5G अनलिमिटेड प्लान होगा।
मुकेश अंबानी ने क्या कहा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा:
हमारा लक्ष्य है कि भारत के 1.45 अरब लोगों तक AI सेवाएँ पहुंचें। गूगल के साथ मिलकर हम भारत को AI सुपरपावर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
सुंदर पिचाई का बयान
गूगल और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई ने कहा:
रिलायंस हमारे लिए भारत के डिजिटल भविष्य को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण पार्टनर है। अब हमारा ये सहयोग AI के नए युग में प्रवेश कर रहा है, जिससे भारत के लोगों और बिज़नेस को एडवांस AI टूल्स मिलेंगे।
आपको Google AI Pro कैसे मिलेगा?
आप Jio यूज़र हों
उम्र 18 से 25 साल हो
आपका प्लान Jio 5G अनलिमिटेड वाला हो
यदि ये कंडीशन पूरी हो गईं, तो आने वाले समय में आपको यह AI पैक ऑटोमैटिकली मिल जाएगा।
कंपनी ने कहा है कि आगे चलकर सभी यूज़र्स को यह सुविधा दी जाएगी।
- और पढ़ें YouTube ने लॉन्च किया AI टूल, क्रिएटर्स आसानी से कर पाएंगे Deepfake Video की पहचान
- Perplexity-AI के को-फाउंडर अरविंद श्रीनिवास कौन हैं जो सिर्फ 3 साल में ही भारत के सबसे यंग बिलेनियर बने
- Shreyas Iyer बने टीम इंडिया के नए उपकप्तान, जानें श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ, IPL कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल
- रॉ (RAW) और आईबी (IB) एजेंट कैसे बनते हैं? जानिए चयन प्रक्रिया, योग्यता और ट्रेनिंग की पूरी जानकारी
- Maruti Fronx FFV: अब E85 फ्यूल पर भी दौड़ेगी कार, मारुति की फ्यूचर-प्रूफ तैयारी शुरू - November 1, 2025
- नवंबर में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च की लाइन-अप: OnePlus से लेकर Lava तक धमाका,देखे लिस्ट! - November 1, 2025
- Lava Probuds N33 नेकबैंड लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और 40 घंटे की बैटरी, सिर्फ Rs 1,299 में - November 1, 2025