KKR vs LSG मैच डिटेल्स
मैच: कोलकाता नाइटराइडर्स vs लखनऊ सुपरजायंट्स (Match 21, IPL 2025)
तारीख और समय: 8 अप्रैल 2025, दोपहर 3:30 बजे
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
IPL 2025 Dream11 Tips: आईपीएल 2025 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से भिड़ेगी। दोनों टीमों ने अब तक 4-4 मैच खेले हैं और दो-दो में जीत दर्ज की है। अपने पिछले मुकाबलों में दोनों टीमों को जीत मिली है, जिससे दोनों का आत्मविश्वास मजबूत है।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड KKR vs LSG
IPL इतिहास में अब तक KKR और LSG के बीच 5 मुकाबले हुए हैं, जिसमें लखनऊ ने 3 बार बाज़ी मारी है जबकि कोलकाता ने 2 मैच जीते हैं। हालांकि IPL 2024 में KKR ने दोनों बार LSG को हराया था।
संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, मोईन अली, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा
इम्पैक्ट प्लेयर: वैभव अरोड़ा
- ये भी पढ़ें IPL 2025 Points Table: 20 मैचों के बाद दिल्ली टॉप पर, मुंबई-चेन्नई का हाल बेहाल, SRH सबसे नीचे
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG)
ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आकाश दीप, आवेश खान
इम्पैक्ट प्लेयर: मिचेल मार्श
If Sunil smiles, he’s got a good company 💜🩵 pic.twitter.com/DM88wVk2qh
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 6, 2025
पिच रिपोर्ट – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
कोलकाता की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन इस बार की सतह पर तेज गेंदबाजों को नई गेंद से स्विंग मिल सकती है। दिन का मुकाबला होने की वजह से स्पिनर भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना बेहतर विकल्प हो सकता है।
Dream11 Fantasy Tips – KKR vs LSG
Fantasy Team Suggestion #1
बैट्समेन: क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, सुनील नरेन, एडेन मार्करम
बॉलर: शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, वरुण चक्रवर्ती
कप्तान: निकोलस पूरन
उपकप्तान: सुनील नरेन
Fantasy Team Suggestion #2
बैट्समेन: क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श, सुनील नरेन, एडेन मार्करम
बॉलर: शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश राठी, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
कप्तान: मिचेल मार्श
उपकप्तान: वरुण चक्रवर्ती
निष्कर्ष:
KKR और LSG दोनों इस मैच में जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगी। कोलकाता का घरेलू फायदा और लखनऊ की आक्रामक बैटिंग लाइनअप इस मुकाबले को बेहद रोमांचक बना सकती है। फैंटेसी खिलाड़ियों के लिए यह मुकाबला बूस्ट पॉइंट्स लाने का शानदार मौका हो सकता है।
- और पढ़ें 7300mAh और 6500mAh की दमदार बैटरी, कैमरा के साथ आ रहा है iQOO के दो स्मार्टफोन; कीमत-फीचर सब Leak
- Makeup: सिर्फ खूबसूरती नहीं, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व निखारने का जरिया!लड़कियां जान लें ये जरूरी बातें
- Banana In Winters: सर्दियों में केला खाना चाहिए या नहीं? जाने विशेषज्ञों की ये 7 खास राय और फायदे
- कमर दर्द और पीठ दर्द : लक्षण, कारण, निदान, उपचार और घरेलू उपचार | kamar dard kailajj
- Asia Cup 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें मैच | India vs Pakistan - September 9, 2025
- Steve Jobs और नीम करोली बाबा: जानें कैंची धाम यात्रा और एप्पल लोगो से जुड़ा किस्सा - September 9, 2025
- Shardiya Navratri 2025 Date: कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, माता का वाहन और नौ रंगों का महत्व - September 9, 2025