Rajasthan Royals IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियां तेज हो गई हैं और सभी टीमें अपने स्क्वॉड को लेकर रणनीति बना रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भी अगले सीजन से पहले बड़े बदलावों की दिशा में बढ़ रही है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था —
IPL 2026 auction news:रियान पराग, वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों के दमदार खेल के बावजूद टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। यही कारण है कि अब फ्रेंचाइजी कुछ सीनियर खिलाड़ियों को रिलीज कर नई टीम कॉम्बिनेशन तैयार करने की योजना बना रही है।
संजू सैमसन का राजस्थान से सफर खत्म होने की कगार पर
Sanju Samson release news: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को रिलीज किए जाने की चर्चाएं सबसे ज्यादा हैं। सूत्रों के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट ने आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले उन्हें टीम से बाहर करने का मन बना लिया है। पिछले सीजन में सैमसन चोटों से जूझते रहे और सिर्फ 9 मैच ही खेल पाए। इस दौरान उनका बल्ला भी खामोश रहा।
संजू ने 2013 में राजस्थान रॉयल्सके साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और तब से टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में रहे हैं। उन्होंने अब तक 4700 से अधिक रन बनाए हैं। लेकिन लगातार चोटों और कप्तानी के दबाव ने उनके प्रदर्शन पर असर डाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम अब एक नए कप्तान की तलाश में है।
महीश तीक्ष्णा का फ्लॉप शो, टीम कर सकती है बाहर
Maheesh Theekshana Rajasthan Royals: श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को राजस्थान ने पिछले सीजन में 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। तीक्ष्णा ने पूरे सीजन में सिर्फ 11 विकेट लिए, वह भी 9.26 की इकॉनमी रेट और 37+ की औसत से।
टीम अब ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में असरदार साबित हो सके। इसीलिए संभावना है कि तीक्ष्णा को रिलीज कर फ्रेंचाइजी किसी और अनुभवी स्पिनर पर दांव लगाए।
- संबंधित खबरें Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी
- Harmanpreet Kaur Net Worth: जानें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति और लग्जरी लाइफस्टाइल
- Richa Ghosh: लड़कों के साथ ट्रेनिंग, पिता ने छोड़ा बिज़नेस — वर्ल्ड कप में 8वें नंबर इतिहास रचने वाली, ऋचा घोष के सफलता की कहानी जाने
शिमरोन हेटमायर का फिनिशर रोल भी सवालों में
Shimron Hetmyer IPL 2026:वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर का प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से लगातार गिरता जा रहा है। 11 करोड़ रुपये में रिटेन किए गए हेटमायर ने 2025 सीजन में 14 मैचों में सिर्फ 239 रन बनाए।
टीम में उन्हें फिनिशर की भूमिका दी गई थी, लेकिन वे उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। 2022 के बाद से हेटमायर एक भी सीजन में 300 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में राजस्थान अब किसी नए विदेशी पावर-हिटर या फिनिशर को शामिल करने की तैयारी में है।
नई सोच, नया कप्तान और नए खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स अब IPL 2026 में नई रणनीति और नए चेहरों के साथ उतरने की तैयारी में है। टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों पर फोकस कर रहा है जो मैच के मुश्किल हालात में टीम को संभाल सकें — चाहे वह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज हों या ऑलराउंडर।
ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि राजस्थान रॉयल्स अगले सीजन में नई कप्तानी, नया कोर ग्रुप और नई ऊर्जा के साथ मैदान पर नजर आएगी।
- और पढ़ें Google Pixel 10 Pro Fold की सेल शुरू: गूगल का सबसे महंगा और दमदार फोन भारत में 10 हजार डिस्काउंट में उपलब्ध
- Mahindra Bolero Neo vs Maruti Ertiga: कौन सी 7-सीटर आपके लिए बेहतर है? जानें कीमत, फीचर्स और माइलेज तुलना
- पैसे गलत बैंक खाते या UPI में चले गए? जानिए तुरंत पैसे वापस पाने का तरीका step-by-step
- Social Media से कमाई का राज़: जानिए कैसे आम लोग भी बन रहे हैं लाखों के मालिक,जानिए 2025 में Step-by-Step गाइड
- IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स में बड़े बदलाव की तैयारी, तीन दिग्गज खिलाड़ी होंगे रिलीज – जानिए कौन हैं वो - October 12, 2025
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी - October 11, 2025
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल - October 11, 2025