होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

फ्लिपकार्ट-अमेजन से iPhone खरीदना हो सकता है नकली? जाने कैसे करें असली या नकली iPhone की पहचान

फ्लिपकार्ट और अमेजन की सेल में iPhone 16 Pro Max जैसे महंगे मॉडल्स पर भी जबरदस्त छूट मिल रही है। ऐसे ऑफर्स देखकर लोग तुरंत ऑर्डर तो कर देते हैं, लेकिन दिमाग में एक सवाल जरूर उठता है –

Flipkart-Amazon से iPhone खरीदा? ऐसे पहचानें असली और नकली iPhone | IMEI, hi Model नंबर और सीरियल नंबर ट्रिक

इतना महंगा फोन इतनी सस्ती कीमत में मिला है, कहीं नकली तो नहीं? अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं। कुछ आसान तरीकों से आप मिनटों में पता लगा सकते हैं कि आपका आईफोन असली है या नकली।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

IMEI और सीरियल नंबर से करें चेक

फोन की डिलीवरी मिलते ही सबसे पहले सीरियल नंबर चेक करें। इसके लिए ऐप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और बॉक्स पर लिखा सीरियल नंबर डालें।

अगर वेबसाइट पर “डिवाइस नॉट एक्टिवेटेड” लिखा आता है तो समझ लें कि आपका iPhone बिल्कुल नया और असली है।

इसी तरह IMEI नंबर डालकर भी फोन की असलियत आसानी से पता लगाई जा सकती है।

मॉडल नंबर से जानें फोन का इतिहास

iPhone का मॉडल नंबर भी उसकी असलियत का राज खोलता है।

M से शुरू → बिल्कुल नया आईफोन

F से शुरू → रिफर्बिश्ड (दोबारा तैयार किया हुआ)

N से शुरू → रिप्लेसमेंट डिवाइस

P से शुरू → पर्सनलाइज्ड iPhone

डिजाइन और ऑपरेटिंग सिस्टम भी बताते हैं सच

असली iPhone की फिनिशिंग हमेशा प्रीमियम होती है। नकली या कॉपी मॉडल्स की बनावट में खामियां नजर आ जाती हैं। इसके अलावा, आईफोन हमेशा iOS पर चलता है। अगर आपके फोन में iOS जैसा दिखने वाला लेकिन अलग-सा सिस्टम चल रहा है, तो वह नकली हो सकता है।

अगर आपने हाल ही में कोई iPhone खरीदा है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करके तुरंत उसकी असलियत चेक करें और खुद को धोखाधड़ी से बचाएं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment