होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

iPhone 17 को सबसे कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, ₹45,900 में मिल सकता है लेटेस्ट iPhone, ऑफर 30 नवंबर तक।

iPhone 17 Black Friday Sale: Black Friday Sale 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है और इस बार iPhone खरीदने वालों के लिए यह मौका किसी जैकपॉट से कम नहीं है। Croma, Flipkart और Vijay Sales जैसी रिटेल कंपनियां iPhones पर बड़े स्तर पर छूट दे रही हैं।

iPhone 17 को सबसे कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका, ₹45,900 में मिल सकता है लेटेस्ट iPhone
Black Friday iPhone Deals 2025

iPhone 17 Discount Price:ऐसे में Apple के लेटेस्ट लॉन्च आईफोन 17 को अब तक की सबसे कम कीमत में खरीदने का शानदार मौका मिल गया है।

iPhone 17 हुआ था सितंबर में लॉन्च

Croma iPhone 17 Offer: Apple ने आईफोन 17 को इस साल सितंबर में लॉन्च किया था। iPhone 16 की तुलना में डिजाइन, कैमरा, प्रोसेसर और डिस्प्ले में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। अगर आप लंबे समय से प्रीमियम iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो Black Friday Sale आपके लिए बेस्ट अवसर हो सकता है। सीमित समय के लिए इसे ₹45,900 तक की प्रभावी कीमत में घर लाया जा सकता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Croma में iPhone 17 पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट

Croma की Black Friday Sale में iPhone 17 की कीमत ₹82,900 रखी गई है। इसके साथ कई ऑफर्स मिल रहे हैं, जो इसकी कीमत को काफी कम कर देते हैं।

ऑफर्स शामिल हैं:

₹1,000 तक का बैंक कैशबैक

एक्सचेंज बोनस में ₹7,000 तक

पुराने डिवाइस पर ₹29,000 तक का एक्सचेंज वैल्यू

यदि आप सभी ऑफर्स का अधिकतम फायदा उठाते हैं, तो आईफोन 17 केवल ₹45,900 में आपका हो सकता है। यह ऑफर 30 नवंबर 2025 तक ही उपलब्ध है, इसलिए खरीदने के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है।

iPhone Air भी भारी डिस्काउंट में उपलब्ध

Black Friday Sale में सिर्फ iPhone 17 ही नहीं, बल्कि iPhone Air पर भी शानदार छूट मिल रही है।
iPhone Air की कीमत ₹1,19,900 है, लेकिन Croma इस पर सीधा ₹7,000 की कीमत कम कर रहा है।

इसके अलावा चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर ₹4,000 का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है। ई स तरह कुल ₹11,000 की छूट के साथ iPhone Air भी एक बेहतरीन खरीदारी साबित हो सकता है। सेलेक्टेड क्रेडिट कार्ड्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी उपलब्ध है।

iPhone 17 के फीचर्स क्या बनाता है इसे खास?

iPhone 17 में मजबूत एल्यूमिनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल दिया गया है। फोन में 6.3-इंच Super Retina डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले को मजबूत रखने के लिए Apple ने इसमें Ceramic Shield 2 (Mohs Level 5) का इस्तेमाल किया है।

आईफोन 17 आउट-ऑफ-द-बॉक्स iOS 26 पर चलता है और परफॉर्मेंस के लिए इसमें Apple का नया और फास्ट A19 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज वेरिएंट्स के तौर पर इसमें 8GB RAM और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 48MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए सामने 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment