IND vs WI 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बड़ा इतिहास रच दिया है।
Jasprit Bumrah Record’:बुमराह अब एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
भारत के पहले तेज गेंदबाज बने जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में खेले 50+ मैच
Virat Kohli Recors :जसप्रीत बुमराह अब भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में कम से कम 50-50 मैच खेले हैं। दिल्ली टेस्ट उनके करियर का 50वां टेस्ट मैच है, जिसके साथ उन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली।
इससे पहले, बुमराह 49 टेस्ट में 222 विकेट झटक चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
बुमराह का इंटरनेशनल सफर IND vs WI
बुमराह ने साल 2016 में वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दो साल बाद उन्होंने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा। अब तक उनका शानदार करियर रिकॉर्ड इस प्रकार है:
टेस्ट: 50 मैच, 222 विकेट
वनडे: 89 मैच, 149 विकेट (5 बार फाइव-विकेट हॉल)
टी20: 75 मैच, 96 विकेट
इन आंकड़ों के साथ बुमराह भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 50 से ज़्यादा मैच खेले हैं।
- संबंधित खबरें Richa Ghosh: लड़कों के साथ ट्रेनिंग, पिता ने छोड़ा बिज़नेस — वर्ल्ड कप में 8वें नंबर इतिहास रचने वाली, ऋचा घोष के सफलता की कहानी जाने
- Barkha Madan: बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़ क्यों चुनी आत्मिक शांति की राह, और अब बनीं बौद्ध भिक्षु
- Shreyas Iyer बने टीम इंडिया के नए उपकप्तान, जानें श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ, IPL कमाई और लग्जरी लाइफस्टाइल
धोनी-कोहली के खास क्लब में शामिल हुए बुमराह
Jasprit Bumrah अब भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में कम से कम 50 मैच खेले हैं। इस एलीट क्लब में उनसे पहले ये खिलाड़ी शामिल थे:
एमएस धोनी
विराट कोहली
रोहित शर्मा
रविंद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
केएल राहुल
अब बुमराह भी इस प्रतिष्ठित लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं।
भारत ने पहले सेशन में किया शानदार प्रदर्शन
मैच के पहले सेशन में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 94 रन बनाए। केएल राहुल (38) और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। दूसरे सेशन की शुरुआत में ही जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 30 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे।
- और पढ़ें Google Opal: अब बिना कोडिंग सीखे खुद से बनाइए ऐप फ्री में – भारत में लॉन्च हुआ Google का नया ‘नो-कोड’ ऐप मेकर
- Mahima Chaudhary Daughter Aryana: डॉल जैसी 10 खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
- कहीं आपका Overprotective love तो नहीं बन रहा आपके बीच दूरी की वजह? जानें कैसे करें इसे ठीक
- Pradeep Ranganathan: साउथ सिनेमा का नया रजनीकांत! इंजीनियर से बने सुपरस्टार की कहानी
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी - October 11, 2025
- IND vs WI 2nd Test: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, धोनी-कोहली के खास क्लब में हुए शामिल - October 11, 2025
- Richa Ghosh: लड़कों के साथ ट्रेनिंग, पिता ने छोड़ा बिज़नेस — वर्ल्ड कप में 8वें नंबर इतिहास रचने वाली, ऋचा घोष के सफलता की कहानी जाने - October 10, 2025