Honda Electric Bike 2025– होंडा टू-व्हीलर्स अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 2 सितंबर 2025 को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इस अपकमिंग बाइक का एक टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसमें यह बाइक कैमोफ्लेज में दिखाई गई है।
Upcoming EV Bikes India 2025: टीजर में इसके एडवांस फीचर्स की झलक मिलती है, जैसे कि TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और हॉरिजॉन्टल LED DRL। माना जा रहा है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 500cc पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर दमदार परफॉर्मेंस देगी।
टीजर में क्या-क्या दिखा?
होंडा द्वारा जारी टीजर वीडियो में एक टेस्टिंग यूनिट नजर आ रही है, जो अभी फुली प्रोडक्शन रेडी नहीं है। शुरुआत में TFT डिजिटल डैशबोर्ड दिखाया गया है, और इसके बाद फ्रंट में हॉरिजॉन्टल LED DRL लाइट की झलक मिलती है, जो काफी हद तक Honda EV Fun कॉन्सेप्ट बाइक जैसी लगती है।
इसके अलावा बाइक में 17-इंच के पहिए और एक सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म देखने को मिलता है। खास बात यह है कि इसमें हाई-परफॉर्मेंस Pirelli Rosso 3 टायर्स (150 सेक्शन) का इस्तेमाल किया गया है। टीजर के अंत में एक इलेक्ट्रिक साउंड इफेक्ट भी शामिल किया गया है, जिससे यह साफ होता है कि यह बाइक पूरी तरह इलेक्ट्रिक है।
कैसा होगा परफॉर्मेंस Honda Electric Bike का?
पिछले साल EICMA शो में होंडा ने अपने EV Fun कॉन्सेप्ट को पेश करते हुए कहा था कि यह 500cc बाइक के लेवल की परफॉर्मेंस देगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन भी उसी पावर आउटपुट और थ्रिल के साथ आएगा।
गौरतलब है कि होंडा पहले भी कुछ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स (जैसे Honda E-VO) पर काम कर चुकी है, लेकिन वह प्रोजेक्ट वुयांग के साथ पार्टनरशिप में डेवलप हुआ था। जबकि यह नई इलेक्ट्रिक बाइक होंडा की इन-हाउस डेवेलप की गई पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी।
क्या भारत में लॉन्च होगी यह बाइक?
फिलहाल Honda Electric Bike सबसे पहले यूरोपीय बाजार में लॉन्च की जाएगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। माना जा रहा है कि भारत में इसकी एंट्री जल्दी नहीं होगी, क्योंकि कंपनी अभी घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो पर फोकस कर रही है।
Quick Highlights:
लॉन्च डेट: 2 सितंबर 2025 (ग्लोबल)
फीचर्स: TFT डिस्प्ले, LED DRL, सिंगल-साइड स्विंगआर्म
परफॉर्मेंस: 500cc बाइक के बराबर
पहले लॉन्च: यूरोप में
भारत में लॉन्च: फिलहाल कम संभावना
- और पढ़ें जुलाई 2025 में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में 93% उछाल, फिर भी कंपनियां दे रही हैं 10 लाख तक छूट – जानें कौन सी EV कार पर कितना ऑफर
- 2026 Kawasaki Versys 650: अब ज्यादा स्मार्ट, ज्यादा कंफर्टेबल – मिडिल क्लास लॉन्ग राइड राइडर्स के लिए परफेक्ट टूरिंग बाइक
- Bullet की बैंड बजाने आ रही है Bajaj Avenger 220 Cruise 2025 – दमदार डिजाइन, लेटेस्ट टेक और दमखम से भरपूर क्रूजर बाइक
- Truth Search AI लॉन्च कर खुद फंस गए: लॉन्च हुआ ट्रंप का AI सर्च इंजन, जो पूछने पर Donald Trump का ही कर रहा है आलोचना
- Zoho Notes ऐप: अब पेन-पेपर को कहें अलविदा, मिलिए इस स्मार्ट देसी डिजिटल नोट्स ऐप से - October 13, 2025
- TWS Earbuds Sale 2025: दिवाली सेल में बजट फ्रेंडली और हाई-क्वालिटी ईयरबड्स पर धमाकेदार ऑफर्स - October 12, 2025
- Tata Sierra 2025: टाटा मोटर्स ला रही है अपनी आइकॉनिक SUV का नया अवतार, पेट्रोल-डीजल और EV तीनों वर्जन में होगी लॉन्च - October 12, 2025