होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी

Photo of author

Shah Shivangi

Published: October 11, 2025

Hardik Pandya Net Worth 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। लेकिन उनकी कहानी सिर्फ लग्जरी और शोहरत की नहीं, बल्कि संघर्ष, मेहनत और आत्मविश्वास की भी है।

Hardik Pandya Net Worth 2025: मेहनत से बना करोड़ों का साम्राज्य
Hardik Pandya Lifestyle 2025

Hardik Pandya Income 2025:सूरत के एक साधारण परिवार से निकला यह खिलाड़ी आज भारतीय क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश और चर्चित चेहरों में से एक है।

BCCI से मिलती है करोड़ों की सैलरी

Hardik Pandya Cars 2025: हार्दिक पंड्या को BCCI के ग्रेड A कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है।
इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल करीब ₹5 करोड़ रुपये की रिटेनरशिप फीस मिलती है। इसके अलावा उन्हें हर मैच की फीस, परफॉर्मेंस बोनस और अन्य इंसेंटिव भी दिए जाते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

आईपीएल में उनकी कमाई और भी तगड़ी है।
मुंबई इंडियंस (MI) ने 2025 सीजन के लिए हार्दिक को ₹16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
इससे पहले वह गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान रह चुके हैं और 2022 में उन्होंने टीम को पहली बार चैंपियन बनाया था।

ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है भारी कमाई

हार्दिक पंड्या आज विज्ञापन की दुनिया में भी बड़ा नाम हैं। वह Boat, Monster Energy, Gillette, Dream11, और Gulf Oil जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़े हुए हैं। हर ब्रांड से उन्हें लाखों रुपये की डील मिलती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक Hardik Pandya की कुल संपत्ति करीब ₹98 करोड़ रुपये आंकी गई है,
जिसमें BCCI सैलरी, IPL इनकम और ब्रांड एंडोर्समेंट से हुई कमाई शामिल है।

लग्जरी लाइफस्टाइल और कार कलेक्शन

हार्दिक पंड्या का लाइफस्टाइल उनके खेल जितना ही ग्लैमरस है।उनके पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है, जिनमें शामिल हैं —

  • Rolls-Royce
  • Range Rover
  • Porsche Cayenne
  • Mercedes AMG G63

इसके अलावा, मुंबई और वडोदरा में उनके पास करोड़ों की कीमत वाले आलीशान घर भी हैं, जो उनके सफल और स्टाइलिश जीवन का प्रतीक हैं।

सूरत के साधारण लड़के से बना इंटरनेशनल स्टार

हार्दिक का सफर बेहद प्रेरणादायक है।उनके पिता हिमांशु पंड्या कार फाइनेंस का छोटा कारोबार चलाते थे, लेकिन बेटों के क्रिकेट के जुनून के लिए पूरा परिवार वडोदरा शिफ्ट हो गया।

वहां हार्दिक ने किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ली।आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने 9वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी,लेकिन क्रिकेट का जुनून कभी नहीं छोड़ा।

2015 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ ₹10 लाख में खरीदा — और यही उनके करियर का असली टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

हार्दिक पंड्या: सिर्फ क्रिकेटर नहीं, एक ब्रांड

आज हार्दिक सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुके हैं।उनकी कहानी हर उस युवा के लिए प्रेरणा है जो सीमित साधनों से बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है। हार्दिक ने दिखाया कि अगर जुनून सच्चा हो और मेहनत ईमानदार, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment