Hardik Pandya Mahika Sharma: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। मॉडल और एक्ट्रेस माहिका शर्मा (Mahika Sharma) के साथ अपने रिश्ते को कन्फर्म करने के बाद से हार्दिक अक्सर सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी रोमांटिक फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं।
Hardik Pandya new girlfriend: हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपनी लेडी लव माहिका के साथ कुछ खास पल फैंस के साथ साझा किए हैं, जिन्हें देखकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
हार्दिक ने माहिका को किस करते हुए शेयर की रोमांटिक वीडियो
Hardik Pandya relationship news:हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। पहली क्लिप में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में पूजा करते नजर आते हैं, वहीं दूसरी वीडियो में हार्दिक बड़े ही प्यार से माहिका के गाल पर किस करते दिखते हैं।
इसके अलावा एक तस्वीर तो सोशल मीडिया की जान बन गई है, जिसमें हार्दिक माहिका को अपनी बाहों में उठाए हुए मिरर सेल्फी ले रहे हैं। इस फोटो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
कौन हैं माहिका शर्मा?
माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री हासिल करने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखा था।
अब तक वे—
कई म्यूजिक वीडियो
इंडीपेंडेंट फिल्मों
तनिष्क, वीवो, यूनिक्लो जैसे बड़े ब्रांड्स के एड कैंपेन का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही वे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण तहिलियानी जैसे देश के टॉप डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
- संबंधित खबरें Hardik Pandya New Girlfriend: करवा चौथ से पहले हार्दिक की नई गर्लफ्रेंड का खुलासा, करोड़ों की नेटवर्थ वाली माहिका शर्मा कौन हैं?
- Hardik Pandya Net Worth 2025: लग्जरी गाड़ियां, ब्रांड डील्स और करोड़ों की कमाई की पूरी कहानी
- Rohit Sharma IPL 2026: क्या मुंबई इंडियंस छोड़, KKR में जाएंगे हिटमैन रोहित शर्मा जाने ट्रांसफर खबर MI ने कर दिया कंफर्म
2024 में हार्दिक और नताशा ने लिया था तलाक
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं थी। दोनों ने मई 2020 में शादी की थी। इसके बाद फरवरी 2023 में दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से फिर से भव्य शादी की।
लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने अपने तलाक की घोषणा कर पूरी इंडस्ट्री और फैंस को हैरान कर दिया।
तलाक के बाद से ही हार्दिक अपनी नई रिलेशनशिप को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
- और पढ़ें Instagram New Features: इंस्टाग्राम का नया वॉच हिस्ट्री फीचर: अब पहले देखी गई रील्स को दोबारा देख पाएंगे यूजर्स
- सर्दियों में बढ़ जाता है जोड़ दर्द? जानिए डॉक्टरों द्वारा बताए 7 विंटर टिप्स, जो घुटनों–कमर के दर्द और जकड़न से देंगे राहत
- Lava Probuds N33 नेकबैंड लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और 40 घंटे की बैटरी, सिर्फ Rs 1,299 में
- Huma Qureshi के साथ दिखे रचित सिंह! कॉन्सर्ट में Kiss करते वायरल हुआ वीडियो—जानें कौन हैं ये एक्टर?
- Hardik Pandya ने गर्लफ्रेंड Mahika Sharma संग शेयर की रोमांटिक फोटो, जानें कौन हैं माहिका शर्मा - November 19, 2025
- IPL 2026 Mini Auction की तारीख हुई फाइनल! 16 दिसंबर को अबू धाबी में लगेगा खिलाड़ियों पर दांव - November 17, 2025
- IPL 2026 Auction – सभी टीमों का पर्स, स्लॉट्स और अपडेट,77 खिलाड़ियों पर बरसेंगे 237 करोड़, ऑक्शन के बारे में सारे डिटेल - November 16, 2025