Harbhajan Singh Trend Tweet: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स खासे नाराज दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है।
इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, लेकिन एक पोस्ट पर उनका गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को भी आड़े हाथों लिया।
- ये भी पढ़ें माही vs पाजी झगड़ा क्यों हुआ; हरभजन का बड़ा खुलासा;MS dhoni से 10 साल से नहीं हुई बात, रिश्तों पर उठाए सवाल!
Champions Trophy 2025: हरभजन सिंह ने भारत की पाकिस्तान पर जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “इंडिया की जीत का जश्न”। इस पर एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री को खराब बताते हुए तंज कसा। इस पर भज्जी ने करारा जवाब देते हुए लिखा, “वाह, अंग्रेज की औलाद! तुम पर शर्म आती है। अपनी भाषा बोलने और सुनने पर गर्व महसूस होना चाहिए।”
Harbhajan Singh Tweet
Wah Angrej ki Aulaad . Shame on you Apni भाषा bolne aur sun k fakr mehsoos hona chahiye https://t.co/lstSvWoSoF
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 24, 2025
इंजमाम उल हक पर भी साधा निशाना
इस बीच एक यूजर ने इंजमाम उल हक का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें इंजमाम यह दावा कर रहे हैं कि हरभजन सिंह उनके कहने पर धार्मिक प्रवचन सुनने को तैयार थे। इस वीडियो को देखने के बाद हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “अरे, इसे भी अपने साथ अस्पताल ले जाओ, दिमागी इलाज करवाने। इसे भी तुम्हारी तरह सख्त इलाज की जरूरत है!”
अरे इसको भी ले जाना अपने साथ अस्पताल दिमाग़ी ईलाज करवाने । इस को भी तुम्हारी तरह सख़्त ईलाज की ज़रूरत है https://t.co/e00GiPSyGg
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2025
Harbhajan Singh के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया, खासकर उनके हिंदी लिखने के तरीके को लेकर। लेकिन भज्जी के जवाब से यह साफ है कि वह अपनी भाषा और विचारों को लेकर स्पष्ट रुख रखते हैं।
- और पढ़ें Free में चैंपियंस ट्रॉफी और IPl का मजा का ले, 90 दिनों के लिए मिल रहा JioHotstar, फ्री वाला ये नया प्लान
- Honey Singh Net Worth: लग्जरी लाइफस्टाइल और करियर की पूरी डिटेल, भोजपुरी गाने में ईशा गुप्ता संग हनी सिंह ने मचाया तहलका
- 10 लाख में बेस्ट कार: Kia की यह धांसू कार मार्केट में मचा रही धूम! दमदार फीचर्स और शानदार लुक
- BYD ने भारत में लॉन्च की 567 किमी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV, SEALION 7 Pure Car जाने कमाल के फीचर्स
- Team India New Captain: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है, भारत के नए कप्तान के लिस्ट में टॉप पर है ये खिलाड़ी - March 8, 2025
- Sunil Chhetri’s comeback: सुनील छेत्री ने क्यों लिया संन्यास वापसी का फैसला, भारतीय फुटबॉल टीम के लिए फिर खेलेंगे - March 7, 2025
- विराट कोहली जो पानी पीते हैं Black Water क्या है कीमत, कहां से होती है खरीदारी ? - March 6, 2025