GST दरों में कटौती का असर: Tata Motors ने अपनी कारों की कीमतें ₹1.55 लाख तक घटाईं, देखें लिस्ट

Tata Motors Car Price Cut For GST: देश में GST सुधारों का असर अब साफ दिखने लगा है। जीएसटी काउंसिल ने कई रोजमर्रा की चीजों और गाड़ियों पर टैक्स दरों में कमी की है। इसी का फायदा ग्राहकों को सीधे तौर पर मिलने लगा है।

Tata Motors Car Price Cut For GST

Tata Motors Car Price 2025: सबसे पहले टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर से अपनी गाड़ियों की कीमत घटाने का ऐलान किया है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

ऑटो शेयरों में उछाल

शुक्रवार को शेयर बाजार में ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। हुंडई मोटर का शेयर करीब 2.69%, आयशर मोटर्स का 2.43%, महिंद्रा एंड महिंद्रा का 2.34% और अशोक लेलैंड का 2.22% बढ़ा। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 1.70% और टीवीएस मोटर का 1.28% ऊपर बंद हुआ।

BSE ऑटो इंडेक्स भी 1.30% चढ़कर 58,883.09 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सेंसेक्स और निफ्टी लगभग स्थिर बंद हुए।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के SVP, रिसर्च, अजीत मिश्रा ने कहा कि ऑटो सेक्टर ने जीएसटी दरों में कमी के चलते बेहतर प्रदर्शन किया और इसमें आगे और तेजी की उम्मीद है।

Tata Motors ने घटाई कारों की कीमत

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि वह 22 सितंबर से अपनी पैसेंजर कारों की कीमतों में कटौती करेगी। कंपनी ने बताया कि यह कमी ₹65,000 से लेकर ₹1.55 लाख तक होगी, ताकि GST दरों में कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंच सके।

  • टियागो की कीमत में ₹75,000 की कटौती
  • टिगोर की कीमत में ₹80,000 की कमी
  • अल्ट्रोज की कीमत में ₹1.10 लाख तक घटाई गई
  • पंच SUV की कीमत में ₹85,000 की कमी
  • नेक्सॉन SUV की कीमत में ₹1.55 लाख की कमी
  • कर्व मॉडल की कीमत में ₹65,000 की कमी
  • हैरियर की कीमत में ₹1.40 लाख तक की कमी
  • सफारी की कीमत में ₹1.45 लाख की कटौती

ग्राहकों को होगा सीधा फायदा

Tata Motors पैसेंजर वीइकल्स के एमडी शैलेश चंद्र ने कहा कि GST में कटौती से निजी वाहन खरीदना अब पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। यह कदम लाखों ग्राहकों के लिए राहत भरा है और पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

उन्होंने बताया कि कंपनी की लोकप्रिय कारों और SUV की रेंज अब सभी सेगमेंट में और ज्यादा किफायती हो जाएगी।

निचोड़

GST दरों में कटौती का सीधा फायदा अब आम ग्राहकों को मिलने लगा है। Tata Motors ने कीमतों में बड़ी कमी करके ग्राहकों को राहत दी है और उम्मीद है कि अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियां भी जल्द ही इस राह पर चलेंगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top