गूगल ने सबके लिए लॉन्च किया फ्री वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म Google Vids, ऐसे करें यूज !

Google Vids Kaise Use Kare: Google ने अपने वीडियो क्रिएशन और एडिटिंग प्लेटफॉर्म Google Vids को अब सभी यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध करा दिया है। नवंबर 2024 में इसे सबसे पहले सिर्फ पेड Workspace यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था,

गूगल ने सबके लिए लॉन्च किया फ्री वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म Google Vids, ऐसे करें यूज !

Google Vids Se Kya Kya Bna Sakte Hai:लेकिन अब कंपनी ने इसे फ्री में भी रोलआउट कर दिया है। हालांकि, फ्री वर्ज़न में सभी एडवांस फीचर्स नहीं होंगे।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

फ्री और पेड वर्ज़न में अंतर

फ्री यूजर्स को क्या मिलेगा?

बेसिक वीडियो एडिटिंग और डेक क्रिएशन टूल्स

Google Drive, Photos और लोकल डिवाइस से वीडियो अपलोड करने की सुविधा

एंकर-लेड वीडियो और स्क्रीन रिकॉर्डिंग का ऑप्शन

Google Slides इम्पोर्ट करने और वीडियो टेम्पलेट्स इस्तेमाल करने की सुविधा

पेड यूजर्स को मिलने वाले एडवांस फीचर्स

Veo 3 वीडियो जेनरेशन मॉडल

स्टोरीबोर्ड फीचर

AI वॉइसओवर टूल

यानि, फ्री वर्ज़न में आपको AI की मदद से वीडियो जेनरेट करने या ऑटोमैटिक वॉइसओवर की सुविधा नहीं मिलेगी।

Google Vids का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले यह लिंक खोलें – Google Vids

अपने Google अकाउंट से लॉग इन करें।

इंटरफेस आपको Google Slides जैसा दिखेगा।

दाईं ओर Record बटन से आप वीडियो या स्क्रीन रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Script ऑप्शन से सीन की स्क्रिप्ट लिखें या अपलोड करें।

Upload ऑप्शन से Drive, Photos या डिवाइस से मीडिया जोड़ें।

Stock सेक्शन में क्यूरेटेड स्टॉक इमेज और वीडियो मिलेंगे।

Text और Shapes से बेसिक एडिटिंग करें।

अंत में Templates से वीडियो का डिजाइन चुनें और एडिट करें।

Google Vids की खासियत

Google Vids बाकी AI-पावर्ड वीडियो जेनरेटर से थोड़ा अलग है। यह सीधा टेक्स्ट से वीडियो बनाने के बजाय पहले एक स्टोरीबोर्ड तैयार करता है और फिर यूजर को उसे कस्टमाइज़ करने का मौका देता है।

Google का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म पर अब 1 मिलियन से ज्यादा एक्टिव मंथली यूजर्स हैं, जो इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी को दिखाता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top