Google Translate से चलते-फिरते सीख सकते हैं  अपनी पसंद की लैंग्वेज, आ गया 70+ भाषाओं के साथ AI अवतार

Google Translate AI Features Kya Hai:अगर आपको नई भाषाएं सीखने का शौक है तो Google Translate अब आपकी मदद करेगा। कंपनी ने अपनी Translate ऐप में नया AI फीचर जोड़ा है। अब ऐप AI की मदद से यूजर्स को नई भाषाएं सिखा सकती है और इससे एक से अधिक भाषाओं पर पकड़ बनाने में आसानी होगी।

Google Translate का नया AI फीचर: अब 70+ भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन और भाषा सीखना हुआ आसान

Language Learning AI: यह फीचर Duolingo जैसी ऐप्स के सीधे मुकाबले में आता है, क्योंकि यह यूजर के स्किल और जरूरत के हिसाब से भाषा सीखने का प्रोग्राम तैयार करता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

AI के जरिए पर्सनलाइज्ड लर्निंग

Google Translate की खासियत यह है कि यह पूरी तरह AI पर निर्भर है। कोई भी भाषा सीखने से पहले ऐप में प्रैक्टिस बटन मिलेगा, जिससे यूजर की वर्तमान क्षमता को समझकर बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड लेवल के ऑप्शन दिए जाएंगे। यानी अगर किसी यूजर को भाषा थोड़ी-बहुत आती है तो उसे बिल्कुल बेसिक से शुरुआत करने की जरूरत नहीं होगी।

इसके अलावा, ऐप यूजर से भाषा सीखने की मंशा पूछेगा और उस जानकारी के आधार पर नया प्रोग्राम तैयार करेगा।

फीचर कब आएगा उपलब्ध

Google Translate का नया फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, कंपनी ने एंड्रॉयड और iOS बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट शुरू कर दिया है। अभी इस पर इंग्लिश बोलने वाले यूजर्स स्पैनिश और फ्रेंच सीख सकते हैं, जबकि फ्रेंच, स्पैनिश और पुर्तगाली बोलने वाले यूजर्स इंग्लिश सीखने की प्रैक्टिस कर सकते हैं।

70 से अधिक भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन

गूगल ने Translate ऐप में “लाइव ट्रांसलेशन” नामक नया फीचर भी पेश किया है। यह फीचर दो अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने वाले यूजर्स को AI की मदद से वास्तविक समय में बातचीत करने में सहायता करेगा। अब यह फीचर अरबी, फ्रेंच, हिंदी, कोरियाई, स्पेनिश और तमिल समेत 70 से अधिक भाषाओं को सपोर्ट करता है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top