होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Google ने लॉन्च किया नया AI टूल Mixboard, क्रिएटर्स के लिए ब्रेनस्टॉर्मिंग और विज़ुअलाइजेशन का नया तरीका

Google Mixboard Kya Hai: Google ने Google Labs के जरिए Mixboard नाम का नया जनरेटिव AI टूल पेश किया है। ये एक एक्सपेरिमेंटल प्लेटफॉर्म है, जिसे खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है ताकि वे अपने आइडियाज को ब्रेनस्टॉर्म और विज़ुअलाइज कर सकें।

Google Mixboard Ka Use Kaise Kare
Google Mixboard Ka Use Kaise Kare

टेक्नोलॉजी डेस्क,Mixboard के जरिए यूजर्स एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से नया प्रोजेक्ट शुरू कर सकते हैं या पहले से तैयार प्री-पॉप्युलेटेड बोर्ड्स को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म में आप अपनी इमेज अपलोड कर सकते हैं या AI की मदद से यूनिक विज़ुअल्स जनरेट कर सकते हैं।

Google AI Mixboard Kya Hai:  साथ ही, Mixboard किसी भी इमेज के आधार पर कॉन्टेक्स्ट-बेस्ड टेक्स्ट भी बना सकता है। फिलहाल, यह टूल केवल अमेरिका में पब्लिक बीटा के तौर पर उपलब्ध है, लेकिन भविष्य में इसे अन्य देशों में भी रोलआउट किया जा सकता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Mixboard का आधार: Nano Banana Image Editing Model

Google Mixboard Ka Use Kaise Kare
Image Source By Google

Google Labs ने Mixboard के लॉन्च की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी। यह AI-पावर्ड कॉन्सेप्टिंग बोर्ड यूजर्स को उनके विज़न को एक्सप्लोर, डिवेलप और रिफाइन करने में मदद करता है। इसे होम डेकोर प्लानिंग, इवेंट थीम्स, प्रोडक्ट इनोवेशन या DIY प्रोजेक्ट्स में इमेज और टेक्स्ट के कॉम्बिनेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mixboard की ओपन कैनवस और जनरेटिव AI कैपेबिलिटीज यूजर्स को यह सुविधा देती हैं कि वे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से नया प्रोजेक्ट शुरू करें या एक्सिस्टिंग टेम्पलेट्स का चयन करें। यूजर्स अपनी इमेज अपलोड कर सकते हैं या AI की मदद से प्रोजेक्ट के लिए नए और यूनिक विज़ुअल्स बना सकते हैं।

यूजर्स नैचुरल लैंग्वेज का इस्तेमाल करके अपने बोर्ड्स को आसानी से एडिट कर सकते हैं, डिटेल्स बदल सकते हैं, इमेज कंबाइन कर सकते हैं और बहुत कुछ कर सकते हैं। Google का Nano Banana Image Editing Model इस टूल की ताकत है।

साथ ही, ‘regenerate’ और ‘more like this’ जैसे वन-क्लिक ऑप्शन्स से नए वर्जन भी बनाए जा सकते हैं। किसी भी इमेज से कॉन्टेक्स्ट-अवेयर टेक्स्ट जनरेट करना भी Mixboard में संभव है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment