होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Google Messages में आने वाला Nano Banana फीचर: चैट में ही फोटो एडिटिंग अब आसान

Google Messages AI Feature: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इनोवेशन का सिलसिला लगातार जारी है। सर्च इंजन Google अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए और बेहतर एक्सपीरियंस लाता रहा है।

Google Messages में आने वाला Nano Banana फीचर: चैट में ही फोटो एडिटिंग अब आसान
Image Source By X

Google Nano Banana: अब Google Messages में एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो मैसेजिंग के दौरान फोटो एडिटिंग का तरीका पूरी तरह बदल देगा।

Google Nano Banana क्या है?

Nano Banana Messages: Nano Banana एक एडवांस्ड AI इमेज एडिटिंग टूल है, जो Google Search और Google Lens में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुका है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोटो को एडिट करते हुए भी चेहरे और डिटेल्स को नेचुरल बनाए रखता है। यानी फोटो एडिट होगा, लेकिन उसका असली रूप बरकरार रहेगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Google Messages में कैसे काम करेगा?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Android Authority ने Google Messages के नए वर्जन (20251009) में Nano Banana का कोड पाया है।

यूजर किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस करेंगे।

स्क्रीन पर ऊपर की ओर Banana आइकन दिखाई देगा।

इस पर टैप करते ही यूजर AI एडिटिंग टूल से फोटो को एडिट कर सकेगा।

इसमें बैकग्राउंड हटाना, फिल्टर लगाना और मजेदार मीम्स बनाना जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Meta के Imagine AI से मुकाबला

Google का यह कदम सीधे तौर पर Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp) को टक्कर देगा।

Meta का Imagine AI टेक्स्ट से इमेज बनाता है, लेकिन यूजर्स ने शिकायत की कि यह चेहरे की एडिटिंग ठीक से नहीं कर रहा।

वहीं Google Nano Banana चेहरे और डिटेल्स को रियल और नेचुरल बनाए रखता है।

Nano Banana अब ऐप्स में भी

Google ने यह टूल पहले NotebookLM और Google Search में लॉन्च किया है। अब यह Google Photos और Messages में भी आने वाला है। इसका मतलब है कि Google अपने प्लेटफॉर्म्स को AI-इंटीग्रेटेड बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है।

Nano Banana Messages में आने के बाद यूजर्स:

चैटिंग के दौरान ही फोटो एडिट कर सकेंगे

आसानी से मजेदार मीम्स बना सकेंगे

चैट एक्सपीरियंस को और मजेदार और इंटरैक्टिव बना पाएंगे

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment