Google Messages AI Feature: टेक्नोलॉजी की दुनिया में इनोवेशन का सिलसिला लगातार जारी है। सर्च इंजन Google अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए और बेहतर एक्सपीरियंस लाता रहा है।
Google Nano Banana: अब Google Messages में एक ऐसा फीचर आने वाला है, जो मैसेजिंग के दौरान फोटो एडिटिंग का तरीका पूरी तरह बदल देगा।
Google Nano Banana क्या है?
Nano Banana Messages: Nano Banana एक एडवांस्ड AI इमेज एडिटिंग टूल है, जो Google Search और Google Lens में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुका है। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह फोटो को एडिट करते हुए भी चेहरे और डिटेल्स को नेचुरल बनाए रखता है। यानी फोटो एडिट होगा, लेकिन उसका असली रूप बरकरार रहेगा।
Google Messages में कैसे काम करेगा?
रिपोर्ट्स के अनुसार, Android Authority ने Google Messages के नए वर्जन (20251009) में Nano Banana का कोड पाया है।
यूजर किसी भी फोटो पर लॉन्ग प्रेस करेंगे।
स्क्रीन पर ऊपर की ओर Banana आइकन दिखाई देगा।
इस पर टैप करते ही यूजर AI एडिटिंग टूल से फोटो को एडिट कर सकेगा।
इसमें बैकग्राउंड हटाना, फिल्टर लगाना और मजेदार मीम्स बनाना जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
- संबंधित खबरें क्या भारत के लिए Google Maps से बेहतर है Mappls ऐप? जानिए फीचर्स जो इसे बनाते हैं ‘Made in India’ नेविगेशन किंग!
- Google Opal: अब बिना कोडिंग सीखे खुद से बनाइए ऐप फ्री में – भारत में लॉन्च हुआ Google का नया ‘नो-कोड’ ऐप मेकर
- Zoho का नया Ulaa browser: Google Chrome को टक्कर देने वाला प्राइवेसी-फर्स्ट ब्राउजर,जानें 5 धांसू फीचर्स
Meta के Imagine AI से मुकाबला
Google का यह कदम सीधे तौर पर Meta (Facebook, Instagram, WhatsApp) को टक्कर देगा।
Meta का Imagine AI टेक्स्ट से इमेज बनाता है, लेकिन यूजर्स ने शिकायत की कि यह चेहरे की एडिटिंग ठीक से नहीं कर रहा।
वहीं Google Nano Banana चेहरे और डिटेल्स को रियल और नेचुरल बनाए रखता है।
Nano Banana अब ऐप्स में भी
Google ने यह टूल पहले NotebookLM और Google Search में लॉन्च किया है। अब यह Google Photos और Messages में भी आने वाला है। इसका मतलब है कि Google अपने प्लेटफॉर्म्स को AI-इंटीग्रेटेड बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है।
Nano Banana Messages में आने के बाद यूजर्स:
चैटिंग के दौरान ही फोटो एडिट कर सकेंगे
आसानी से मजेदार मीम्स बना सकेंगे
चैट एक्सपीरियंस को और मजेदार और इंटरैक्टिव बना पाएंगे
- और पढ़ें Elon Musk Net Worth 2025: एलन मस्क बने 500 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले इंसान, जाने दूसरे तीसरे नंबर पर कौन?
- itel ने लॉन्च किए नए Rhythm Echo ईयरबड्स: 50 घंटे का प्ले टाइम, Quad Mic ENC और दमदार साउंड क्वालिटी के साथ
- Google One Diwali Offer 2025: सिर्फ ₹11/माह में पाएं 2TB तक क्लाउड स्टोरेज! ऐसे करें क्लेम
- लावा दिवाली मुहूर्त सेल: सिर्फ 21 रुपये में Probuds Aria 911 ईयरबड्स खरीदें,offer सीमित समय के लिए
- Samsung ने लॉन्च किया अपना पहला Galaxy XR हेडसेट, जानें फीचर्स, कीमत और खासियतें - October 22, 2025
- OpenAI ने लॉन्च किया Atlas ब्राउज़र, गूगल क्रोम को मिलेगी टक्कर: जाने Atlas ब्राउज़र की खासियत! - October 22, 2025
- Kohler ने लॉन्च किया टॉयलेट में फिट होने वाला हेल्थ मॉनिटरिंग कैमरा, जाने इसकी खासियत! - October 22, 2025