Google Alerts News: Google ने अपने 2.5 अरब से अधिक Gmail यूजर्स को चेतावनी दी है। कंपनी का कहना है कि हैकर्स लगातार नए-नए तरीकों से अकाउंट को निशाना बना रहे हैं।
Gmail Me 2SV On Kaise Kare: इस वजह से यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) को एक्टिवेट करें।
अकाउंट हैकिंग का बढ़ता खतरा
हैकर्स अब बेहद स्मार्ट तरीके से तैयार किए गए ईमेल भेजते हैं। इनमें दिए गए लिंक यूजर्स को फर्जी लॉगिन पेज पर ले जाते हैं, जहाँ से उनका पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड जैसी निजी जानकारी चुरा ली जाती है। Google ने बताया कि इस तरह का डेटा चोरी अभियान लगातार बढ़ रहा है और इसके पीछे शाइनीहंटर्स जैसे बड़े हैकिंग ग्रुप शामिल हैं।
जून में कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि शाइनीहंटर्स नाम का इस्तेमाल करने वाले स्कैमर्स अब डेटा लीक साइट्स लॉन्च कर रहे हैं और उनका मकसद यूजर्स से सीधे पैसा ठगना है।
Gmail क्यों हैकर्स का आसान निशाना है?
Google का कहना है कि यह खतरा सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं है जिन्हें अभी तक टारगेट किया गया है। Gmail अकाउंट अक्सर बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन जैसे कई कामों के लिए उपयोग होता है। ऐसे में अगर कोई अकाउंट हैक हो जाए तो उससे भारी नुकसान हो सकता है। इसी कारण Google ने साफ किया है कि यूजर्स को हैक होने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए बल्कि समय रहते अपनी सुरक्षा को मजबूत करना चाहिए।
- संबंधित खबरें Google Phone ऐप का नया डिजाइन: अचानक बदली कॉलिंग स्क्रीन से कन्फ्यूज हुए यूजर्स – जानें क्यों बदला
- Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 vs OnePlus 13: कौन है फोन बेस्ट फ्लैगशिप?
- Google Translate से चलते-फिरते सीख सकते हैं अपनी पसंद की लैंग्वेज, आ गया 70+ भाषाओं के साथ AI अवतार
Google की सीधी सलाह: तुरंत करें सिक्योरिटी अपग्रेड
8 अगस्त को Google ने संभावित प्रभावित यूजर्स को ईमेल भेजकर उन्हें चेतावनी दी और अकाउंट की सुरक्षा तुरंत बढ़ाने को कहा। कंपनी ने खास तौर पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करने पर ज़ोर दिया।
2SV यूजर्स को लॉगिन के समय एक अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर देता है। यानी अगर कोई स्कैमर पासवर्ड चुरा भी लेता है तो भी अकाउंट में घुसने के लिए उसे सेकेंडरी कोड की ज़रूरत पड़ेगी, जो सिर्फ भरोसेमंद डिवाइस पर भेजा जाता है।
कुछ मिनटों का काम, बड़ी सुरक्षा
Google का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करना बेहद आसान है और इसे एक्टिवेट करने में कुछ ही मिनट लगते हैं। लेकिन यही छोटा सा कदम आपके Gmail अकाउंट को हैकर्स और फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।
पासवर्ड बदलने और 2SV चालू करने से अकाउंट पर एक अतिरिक्त परत की सुरक्षा मिल जाती है, जिससे स्कैमर्स को रोक पाना काफी आसान हो जाता है।
नतीजा: अगर आप Gmail यूजर हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और 2SV ऑन कर लें। यह छोटा सा कदम आपकी डिजिटल सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत कर देगा।
- और पढ़े Free YouTube Premium: 1 साल के लिए फ्री मिल रहा यूट्यूब प्रीमियम, लेकिन करना यह काम होगा
- Smartwatch Under ₹5000:कॉलिंग, मैसेजिंग से लेकर हेल्थ ट्रैकिंग तक, 8 बेस्ट बजट स्मार्टवॉच
- Best 5G Tablets: लंबी बैटरी वाली, किफायती दाम पर शानदार परफॉर्मेंस वाले टॉप 7 टैबलेट्स
- मोबाइल से बच्चे को दूर करने के लिए पैरेंट्स अपनाएं ये Mobile Addiction टेक टिप्स, चाहेंगे तो भी नहीं चला पाएंगे फोन
- गूगल ने लॉन्च किया के लिए Gemini का सबसे सस्ता प्लान AI Plus सब्सक्रिप्शन, Gemini Pro और 200GB क्लाउड स्टोरेज - September 11, 2025
- Middle Class के लिए खुशखबरी: Mahindra XUV700 अब 1.43 लाख तक सस्ती, देखें डीटेल - September 11, 2025
- Good News: भारतीयों की सबसे पसंदीदा कार और SUV , Skoda की गाड़ियां 3.3 लाख रुपए तक सस्ती हुई - September 11, 2025