Google Alert: Gmail यूजर्स के लिए तगड़ी चेतावनी | तुरंत बदलें पासवर्ड और ऑन करें 2SV, जाने कैसे होगा ऑन

Google Alerts News: Google ने अपने 2.5 अरब से अधिक Gmail यूजर्स को चेतावनी दी है। कंपनी का कहना है कि हैकर्स लगातार नए-नए तरीकों से अकाउंट को निशाना बना रहे हैं।

Gmail यूजर्स के लिए Google की सख्त चेतावनी: तुरंत बदलें पासवर्ड और ऑन करें 2SV

Gmail Me 2SV On Kaise Kare: इस वजह से यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) को एक्टिवेट करें।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अकाउंट हैकिंग का बढ़ता खतरा

हैकर्स अब बेहद स्मार्ट तरीके से तैयार किए गए ईमेल भेजते हैं। इनमें दिए गए लिंक यूजर्स को फर्जी लॉगिन पेज पर ले जाते हैं, जहाँ से उनका पासवर्ड और सिक्योरिटी कोड जैसी निजी जानकारी चुरा ली जाती है। Google ने बताया कि इस तरह का डेटा चोरी अभियान लगातार बढ़ रहा है और इसके पीछे शाइनीहंटर्स जैसे बड़े हैकिंग ग्रुप शामिल हैं।

जून में कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि शाइनीहंटर्स नाम का इस्तेमाल करने वाले स्कैमर्स अब डेटा लीक साइट्स लॉन्च कर रहे हैं और उनका मकसद यूजर्स से सीधे पैसा ठगना है।

Gmail क्यों हैकर्स का आसान निशाना है?

Google का कहना है कि यह खतरा सिर्फ उन लोगों तक सीमित नहीं है जिन्हें अभी तक टारगेट किया गया है। Gmail अकाउंट अक्सर बैंकिंग, शॉपिंग और सोशल मीडिया लॉगिन जैसे कई कामों के लिए उपयोग होता है। ऐसे में अगर कोई अकाउंट हैक हो जाए तो उससे भारी नुकसान हो सकता है। इसी कारण Google ने साफ किया है कि यूजर्स को हैक होने का इंतज़ार नहीं करना चाहिए बल्कि समय रहते अपनी सुरक्षा को मजबूत करना चाहिए।

Google की सीधी सलाह: तुरंत करें सिक्योरिटी अपग्रेड

8 अगस्त को Google ने संभावित प्रभावित यूजर्स को ईमेल भेजकर उन्हें चेतावनी दी और अकाउंट की सुरक्षा तुरंत बढ़ाने को कहा। कंपनी ने खास तौर पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करने पर ज़ोर दिया।

2SV यूजर्स को लॉगिन के समय एक अतिरिक्त सिक्योरिटी लेयर देता है। यानी अगर कोई स्कैमर पासवर्ड चुरा भी लेता है तो भी अकाउंट में घुसने के लिए उसे सेकेंडरी कोड की ज़रूरत पड़ेगी, जो सिर्फ भरोसेमंद डिवाइस पर भेजा जाता है।

कुछ मिनटों का काम, बड़ी सुरक्षा

Google का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करना बेहद आसान है और इसे एक्टिवेट करने में कुछ ही मिनट लगते हैं। लेकिन यही छोटा सा कदम आपके Gmail अकाउंट को हैकर्स और फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।

पासवर्ड बदलने और 2SV चालू करने से अकाउंट पर एक अतिरिक्त परत की सुरक्षा मिल जाती है, जिससे स्कैमर्स को रोक पाना काफी आसान हो जाता है।

नतीजा: अगर आप Gmail यूजर हैं तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें और 2SV ऑन कर लें। यह छोटा सा कदम आपकी डिजिटल सुरक्षा को काफी हद तक मजबूत कर देगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top