iPhone 16 Pro Discount Offer Price: अगर आप लंबे समय से iPhone खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन इसकी भारी-भरकम कीमत की वजह से रुक जाते हैं, तो यह मौका आपके लिए खास है। Apple iPhone 16 Pro अब Flipkart पर बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है।
कितनी है छूट?
भारत में iPhone 16 Pro की लॉन्चिंग कीमत ₹1,19,900 रखी गई थी। लेकिन फिलहाल Flipkart पर यह फोन केवल ₹1,04,900 में मिल रहा है। यानी कंपनी सीधे ₹15,000 का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है।
यही नहीं, अगर आप ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से EMI या नॉन-EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹3,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा। साथ ही, एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर और ज्यादा बचत की जा सकती है।
iPhone 16 Pro के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: 6.3-इंच LTPO OLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10 और Dolby Vision सपोर्ट
प्रोसेसर: Apple का नया A18 Pro चिपसेट
रैम और स्टोरेज: 8GB RAM और 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन
- ये भी पढ़ें iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च! स्लिम डिजाइन और सिंगल रियर कैमरा के साथ देगा Samsung Galaxy S25 Edge को टक्कर
- iPhone को टक्कर देने आ रहा है Galaxy S26 Ultra – जानें इसके 7 दमदार फीचर्स, जो बना देगा iPhone Killer
- AppleCare One सब्सक्रिप्शन 950 रुपये में ही लॉन्च: अब iPhone, iPad और Mac की सुरक्षा एक ही प्लान में; जाने इसके अनेक फायदे
कैमरा:
48MP मेन कैमरा
12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस
48MP अल्ट्रावाइड लेंस
12MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए
बैटरी और चार्जिंग: 3582mAh बैटरी, 25W वायर्ड चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 4.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग
क्यों है यह सही समय?
iPhone खरीदना ज्यादातर लोगों का सपना होता है, लेकिन इसकी कीमत कई बार जेब ढीली कर देती है। अगर आप अपने पुराने iPhone को अपग्रेड करना चाहते हैं या किसी दूसरे ब्रांड से iPhone पर स्विच करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह ऑफर आपके लिए परफेक्ट मौका है।
- और पढ़ें Google Phone ऐप का नया डिजाइन: अचानक बदली कॉलिंग स्क्रीन से कन्फ्यूज हुए यूजर्स – जानें क्यों बदला
- UPI पेमेंट फेल हो जाए तो घबराएं नहीं, जानें कब वापस मिलेगा पैसा और शिकायत कैसे करें,100 में से 80 को नहीं पता
- नहीं मिल रही कोई गर्लफ्रेंड? टेंशन न लीजिए;AI की मदद से बनाएं अपना सपनों का पार्टनर,चुटकी बजाते
- USFDA Warning: एल्युमिनियम के बर्तनों में खाना पकाना खतरनाक, घुली रहती है जहर! किडनी-हार्ट की मरीज के लिए बड़ा खतरा
- 2025 में बच्चों की एजुकेशन के लिए SIP या FD: कौन सा निवेश विकल्प देगा बेहतर रिटर्न?”
- AI सेक्टर में रिलायंस की एंट्री, Google Cloud पार्टनरशिप में बनाया Reliance Intelligence , जाने इससे आपको क्या फायदा - August 29, 2025
- iPhone 17 Pro Max लॉन्च से पहले कीमत का हुआ खुलासा, जानें कीमत, फीचर्स और iPhone 16 Pro से फर्क - August 29, 2025
- Realme ने पेश किए दो अनोखे कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन्स – सिंगल चार्ज में 3 महीने तक चलेगा फोन - August 29, 2025