Gmail में आया नया फीचर Purchases टैब, अब ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा हिसाब एक जगह

Gmail Purchases Tab Kya Hai: त्योहारों से ठीक पहले Google ने Gmail में एक बेहद काम का फीचर जोड़ा है। अब जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे, उसकी डिटेल आपको नए ‘Purchases’ टैब में दिखाई देगी। इसमें आपके आने वाले और पिछले दोनों ऑर्डर्स की पूरी जानकारी एक ही जगह मिलेगी।

Gmail में आया नया फीचर Purchases टैब, अब ऑनलाइन शॉपिंग का पूरा हिसाब एक जगह

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इस फीचर की मदद से आपको अब अलग-अलग ईमेल्स खंगालकर रिसीट या शिपमेंट ट्रैक करने की ज़रूरत नहीं होगी। सबकुछ एक सिंपल और ऑर्गनाइज्ड लिस्ट के रूप में दिखाई देगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

क्या होगा नया Gmail Purchases में?

Purchases टैब में आपके सभी ऑर्डर्स और डिलीवरी अपडेट्स दिखेंगे।

अगले 24 घंटे में आने वाले पैकेज आपके इनबॉक्स के टॉप पर दिखाई देंगे।

एक नया समरी कार्ड आपके पर्चेज और पैकेज अपडेट्स को स्ट्रीमलाइन इंटरफेस में पेश करेगा।

ये फीचर अब Gmail वेब और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

Promotions टैब भी होगा और स्मार्ट

Google ने सिर्फ Purchases ही नहीं, बल्कि Promotions कैटेगरी को भी अपग्रेड किया है। अब यूजर्स प्रमोशनल ईमेल्स को ‘most relevant’ के हिसाब से सॉर्ट कर पाएंगे, ताकि पसंदीदा ब्रांड्स और सेंडर्स से आने वाले ऑफर्स आसानी से दिखें।

इसके अलावा, Gmail में जल्द ही ‘nudges’ भी आने वाले हैं। ये फीचर अपकमिंग डील्स और टाइमली ऑफर्स को हाइलाइट करेगा ताकि आप किसी डिस्काउंट या ऑफर से चूक न जाएं। यह अपडेट मोबाइल ऐप पर आने वाले हफ्तों में रोलआउट होगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top