होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

घर बैठे किसी भी देश का टीवी चैनल फ्री कैसे देखें, पैसा देने की भी जरूरत नहीं, जान लें यह तरीका

TV Garden Tips :क्या आप जानते हैं कि अब आप घर बैठे दुनिया के किसी भी देश के टीवी चैनल देख सकते हैं? इसके लिए न तो कोई ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और न ही कोई पैसा खर्च करना होगा।

घर बैठे किसी भी देश का टीवी चैनल फ्री कैसे देखें, पैसा देने की भी जरूरत नहीं, जान लें यह तरीका tv garden

Free me TV Channel kaise dekhe:चाहे आपको स्पोर्ट्स चैनल, न्यूज चैनल या विदेशी ड्रामा देखना हो, अब यह सब आपके मोबाइल या लैपटॉप पर सिर्फ एक क्लिक में संभव है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

टीवी चैनल कैसे देखें

अगर आप अमेरिका के किसी टीवी चैनल पर रग्बी मैच देखना चाहते हैं या कोरियाई टीवी पर कोई कोरियन ड्रामा, तो TV Garden प्लेटफॉर्म आपकी सारी जरूरतें पूरी करेगा।

अपने मोबाइल या लैपटॉप में कोई भी ब्राउजर ओपन करें।

ब्राउजर में TV Garden सर्च करें।

सर्च रिजल्ट में दिख रहे पहले लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करते ही आप TV Garden के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।

अपनी पसंद का देश चुनें

होम पेज पर आपको ग्लोब विजुअल दिखाई देगा, जिसमें अलग-अलग रंगों से देशों को दिखाया गया है। आप ग्लोब पर अपनी पसंद का देश चुन सकते हैं।

इसके अलावा, साइड में देशों की एक पूरी लिस्ट भी दी गई है।

आप इसे स्क्रॉल कर सकते हैं या सर्च बार में देश का नाम टाइप करके कंट्री सर्च कर सकते हैं।

अपनी पसंद का देश चुनते ही वहां के सभी टीवी चैनल्स की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें उनकी भाषा भी लिखी होगी।

किसी चैनल पर क्लिक करते ही वह आपके डिवाइस पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगा।

अब आप बिना किसी खर्च के, बिना किसी OTT सब्सक्रिप्शन के, दुनिया के किसी भी देश के टीवी चैनल का आनंद घर बैठे ले सकते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment