Flipkart Freedom Sale 2025: 1 अगस्त से शुरू, iPhone 16 और Galaxy S24 FE पर भारी छूट!महंगे से महंगे ये 7 स्मार्टफोन भी मिलेंगे सस्ते में

Flipkart Freedom Sale 2025 : Flipkart की मोस्ट-अवेटेड Freedom Sale 2025 की शुरुआत 1 अगस्त से हो चुकी है। यह सेल 7 अगस्त तक चलेगी और खास बात ये है कि Plus और VIP मेंबर्स को पहले से ही अर्ली एक्सेस मिल गया है।

Flipkart Freedom Sale 2025: 1 अगस्त से शुरू, iPhone 16 और Galaxy S24 FE पर भारी छूट!महंगे से महंगे ये 7 स्मार्टफोन भी मिलेंगे सस्ते में

इंडिपेंडेंस डे थीम पर आधारित इस मेगा सेल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स, होम अप्लायंसेज, ग्रॉसरी और फर्नीचर पर जबरदस्त डील्स और छूट मिल रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

स्मार्टफोन्स पर बंपर डील्स

Flipkart ने स्मार्टफोन डील्स के लिए एक डेडिकेटेड लैंडिंग पेज लॉन्च किया है, जिसमें कुछ टॉप डिवाइसेज पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं:

iPhone 16: लॉन्च प्राइस ₹79,900 से घटकर सिर्फ ₹69,999

Samsung Galaxy S24 FE: ₹59,999 की जगह ₹35,999

Samsung Galaxy S24: ₹74,999 की बजाय ₹46,999

iPhone 16e (128GB): ₹59,900 से घटकर ₹54,900

Moto Edge 60 Fusion: ₹25,999 की जगह अब ₹20,999

Nothing Phone 3a: ₹27,999 से घटकर सिर्फ ₹21,999

Vivo T4 5G: ₹21,999 की जगह ₹20,999

Realme GT 6 (12GB + 256GB): ₹32,999 से घटकर ₹27,999

Poco F7 5G: ₹31,999 की बजाय ₹29,999

बैंक ऑफर्स और EMI की सहूलियत

इस बार Flipkart ने ICICI Bank और Bank of Baroda के साथ साझेदारी की है। इनके क्रेडिट कार्ड या EMI ट्रांजेक्शन पर 10% तक इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा:

  • No-Cost EMI के विकल्प
  • एक्सचेंज ऑफर्स
  • SuperCoins से एक्स्ट्रा बचत (सिर्फ Plus मेंबर्स के लिए)

सिर्फ स्मार्टफोन्स ही नहीं, हर कैटेगरी पर छूट

Freedom Sale 2025 सिर्फ स्मार्टफोन तक सीमित नहीं है। यहां आप पा सकते हैं:

  • इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर भारी छूट
  • वियरेबल्स और स्मार्टवॉचेस
  • होम अप्लायंसेज और किचन गैजेट्स
  • फर्नीचर और डेकोर
  • ग्रॉसरी आइटम्स पर आकर्षक डील्स

सेल में होंगे नए स्मार्टफोन लॉन्च

फ्रीडम सेल के दौरान कुछ नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च भी निर्धारित हैं, जिससे ये सेल और भी खास बनने वाली है।

Amazon से तुलना ज़रूरी

इस दौरान Amazon भी अपनी Great Freedom Festival Sale चला रहा है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन छूट मिल रही है। ऐसे में शॉपर्स को सलाह दी जाती है कि दोनों प्लेटफॉर्म की डील्स को तुलना करके ही कोई भी बड़ा फैसला लें, ताकि उन्हें सबसे बेस्ट ऑफर मिल सके।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top