Farhana Bhatt vs Malti Chahar Net Worth: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। शो की दो चर्चित कंटेस्टेंट्स फरहाना भट्ट और मालती चाहर अक्सर अपनी लड़ाइयों और अलग-अलग पर्सनैलिटी की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
Farhana Bhatt vs Malti Chahar: लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों में से कौन ज्यादा अमीर है? चलिए जानते हैं फरहाना और मालती की नेटवर्थ, करियर और ग्लैमरस लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें।
कौन हैं फरहाना भट्ट?
फरहाना भट्ट कश्मीर की रहने वाली 28 साल की एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट हैं। उन्होंने मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन उनका सपना हमेशा से एक्ट्रेस बनने का था।
इसी जुनून ने उन्हें मुंबई की गलियों तक पहुंचाया और फिर उन्होंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया।
फरहाना भट्ट का फिल्मी सफर और नेटवर्थ
फरहाना ने 2016 में ‘Sunshine Music Tours and Travels’ फिल्म से सनी कौशल के साथ डेब्यू किया। इसके बाद वह ‘लैला मजनू’ में त्रिप्ती डिमरी और अविनाश तिवारी के साथ नजर आईं, जिससे उन्हें पहचान मिली।
View this post on Instagram
नेटवर्थ:
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फरहाना भट्ट की कुल संपत्ति 1.5 से 3 करोड़ रुपये के बीच है।
सोशल मीडिया पर उनके 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, और वे ब्रांड प्रमोशन्स से भी अच्छी कमाई करती हैं।
- संबंधित खबरें Bigg Boss 19 में दीपक चाहर की बहन Malti की हुई एंट्री, वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बिखेरा ग्लैमर, देखें साड़ियों का कलेक्शन
- Bigg Boss 19 में शामिल होने से जरीन खान ने क्यों किया इनकार? एक थप्पड़ की वजह से बदल गया सबकुछ!
- खुद को ऐश्वर्या से ज्यादा सुंदर बताने वाली Tanya Mittal: 12वीं पास से 2 करोड़ का बिजनेस वुमन बनने तक का सफर
कौन हैं मालती चाहर?
मालती चाहर का नाम बॉलीवुड और क्रिकेट — दोनों दुनिया से जुड़ा है। 34 साल की यह एक्ट्रेस, डायरेक्टर और राइटर हैं। साथ ही वह टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि मालती पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी रही हैं, लेकिन एक्टिंग के शौक ने उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड में ला खड़ा किया।
Malti Chahar का करियर और नेटवर्थ
View this post on Instagram
मालती ने साल 2018 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘Genius’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज़, विज्ञापन और डिजिटल प्रोजेक्ट्स में काम किया।
नेटवर्थ:
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, मालती चाहर की नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपये के बीच है। सोशल मीडिया पर उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वे ब्रांड एंडोर्समेंट व मॉडलिंग से भी इनकम करती हैं।
फरहाना vs मालती – कौन आगे?
नेटवर्थ की बात करें तो दोनों एक्ट्रेस की संपत्ति लगभग बराबर है — फरहाना भट्ट (1.5–3 करोड़) और मालती चाहर (2–3 करोड़)। लेकिन सोशल मीडिया इंफ्लुएंस के मामले में फरहाना थोड़ा आगे हैं, वहीं मालती चाहर का स्पोर्ट्स और सिनेमा दोनों से जुड़ा बैकग्राउंड उन्हें एक यूनिक आइडेंटिटी देता है।
‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा हैं दोनों स्टार्स
‘बिग बॉस 19’ में फरहाना और Malti Chahar के अलावा गौरव खन्ना, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, मृदुल, अमल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर और अभिषेक बजाज जैसे कई स्टार्स भी नजर आ रहे हैं। शो में फरहाना और मालती की नोकझोंक ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है।
निष्कर्ष:
दोनों ही एक्ट्रेसेज़ अपने-अपने तरीके से बेहद टैलेंटेड हैं। जहां फरहाना भट्ट अपने एक्टिंग और एक्टिविज़्म से पहचान बना रही हैं, वहीं Malti Chahar ग्लैमर और स्पोर्ट्स कनेक्शन के चलते लगातार चर्चा में रहती हैं।
- और पढ़ें Poco F8 Pro Snapdragon 8 Elite चिपसेट, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी
- YouTube ने लॉन्च किया AI टूल, क्रिएटर्स आसानी से कर पाएंगे Deepfake Video की पहचान
- WhatsApp पर AI चैटबॉट्स का अंत: जनवरी 2026 से ये बॉट काम नहीं करेंगे,ChatGPT AI प्लेटफॉर्म नहीं करेंगे काम
- Oppo Find X9 Pro और Oppo Find X9 लॉन्च: दमदार कैमरा, पावरफुल परफॉर्मेंस और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आए ये फ्लैगशिप फोन
- Salman Khan Terrorist Remark Pakistan: पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान को क्यों बताया ‘आतंकवादी’, भारत में मचा बवाल! - October 27, 2025
- Farhana Bhatt vs Malti Chahar: कौन है ज्यादा अमीर? जानिए दोनों की नेटवर्थ और ग्लैमर लाइफस्टाइल - October 26, 2025
- Janhvi Kapoor Cryptic Post: क्या जान्हवी कपूर 29 अक्टूबर को शादी करने वाली हैं? जानिए वायरल पोस्ट का पूरा सच - October 25, 2025