Elon Musk, X, Grok News। X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अब अपने AI चैटबॉट Grok को कमाई का जरिया बनाने की तैयारी में हैं। कंपनी जल्द ही Grok के जवाबों और सजेशन्स के साथ ऐड (विज्ञापन) दिखाना शुरू करेगी। इसका मकसद है ट्विटर को प्राइवेट करने के बाद आई कमाई में गिरावट की भरपाई करना।
मस्क ने यह भी बताया कि X, अपनी पैरेंट कंपनी xAI की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके टारगेटेड ऐड्स को और ज्यादा सटीक बनाएगा। इसके साथ ही उन्होंने Grok Imagine नाम का एक नया AI टूल भी लॉन्च किया है, जो फोटो और वीडियो जनरेट कर सकता है। यह फिलहाल अमेरिका में फ्री उपलब्ध है और सीधे Grok ऐप (iOS और Android) में इस्तेमाल किया जा सकता है।
- ये भी पढ़ें AI का कब्ज़ा! अगले 5 साल में इन नौकरियों का नामोनिशान मिट जाएगा,Grok और ChatGPT की बड़ी भविष्यवाणी
महंगे GPUs का खर्च निकालेगा नया ऐड मॉडल
एक स्पेसेस डिस्कशन में मस्क ने साफ कहा कि Grok को चलाने वाले महंगे GPUs का खर्च उठाने के लिए यह कदम जरूरी है। ऐड्स सिर्फ अलग पैनल में ही नहीं, बल्कि यूजर के सवालों के जवाब के बीच सुझाव के तौर पर भी आ सकते हैं। हालांकि, पूरे मॉनेटाइजेशन प्लान की डिटेल्स उन्होंने अभी साझा नहीं की हैं।
X की ऐड इनकम में उम्मीद की बढ़त
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में ट्विटर के प्राइवेट होने के बाद कंपनी की ऐड इनकम में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन अब, नए प्लान्स और AI टेक्नोलॉजी की मदद से X की ऐड सेल्स में 17.5% तक की बढ़त हो सकती है। अनुमान है कि यह $1.31 बिलियन (करीब 11,490 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी।
- और पढ़ें Who-Fi से कोई नहीं छुप सकता चाहे कपड़े बदलो या बैग लटकाओ; जानें क्या है ये नई Who-Fi टेक्नोलॉजी जिसने बढ़ाई चिंता
- OpenAI का बड़ा धमाका: अब Chat GPT-5 बिल्कुल फ्री में, मिले जबरदस्त नए फीचर्स,ऐसे यूज करें आप
- खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने का सरकारी तरीका, जानें इस Sanchar Saathi के बारे में लाखों फोन हुए रिकवर
- Parenting Tips For Baby: अब नहीं होगा सर्दी में खांसी होने का डर, बच्चों की मसाज करते समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें
- YouTube Silver Button कैसे और कब मिलता है,10 हजार व्यूज पर कितनी होती है कमाई? - January 8, 2026
- Third Party Apps क्या होती हैं? फायदे, नुकसान और इस्तेमाल से पहले जानने वाली जरूरी बातें - January 8, 2026
- Instagram Reels से पैसे कैसे मिलते हैं? 10K Views पर कितनी होती है कमाई – जानकर चौंक जाएंगे - January 8, 2026