होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

एलन मस्क का बड़ा ऐलान: X का नया कमाई प्लान: Grok में आएंगे ऐड, मिलेगा फ्री AI टूल, अब कमाई होगी डबल

Elon Musk, X, Grok News। X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क अब अपने AI चैटबॉट Grok को कमाई का जरिया बनाने की तैयारी में हैं। कंपनी जल्द ही Grok के जवाबों और सजेशन्स के साथ ऐड (विज्ञापन) दिखाना शुरू करेगी। इसका मकसद है ट्विटर को प्राइवेट करने के बाद आई कमाई में गिरावट की भरपाई करना।

एलन मस्क का बड़ा ऐलान: X का नया कमाई प्लान: Grok में आएंगे ऐड, मिलेगा फ्री AI टूल, अब कमाई होगी डबल

मस्क ने यह भी बताया कि X, अपनी पैरेंट कंपनी xAI की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके टारगेटेड ऐड्स को और ज्यादा सटीक बनाएगा। इसके साथ ही उन्होंने Grok Imagine नाम का एक नया AI टूल भी लॉन्च किया है, जो फोटो और वीडियो जनरेट कर सकता है। यह फिलहाल अमेरिका में फ्री उपलब्ध है और सीधे Grok ऐप (iOS और Android) में इस्तेमाल किया जा सकता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

महंगे GPUs का खर्च निकालेगा नया ऐड मॉडल

एक स्पेसेस डिस्कशन में मस्क ने साफ कहा कि Grok को चलाने वाले महंगे GPUs का खर्च उठाने के लिए यह कदम जरूरी है। ऐड्स सिर्फ अलग पैनल में ही नहीं, बल्कि यूजर के सवालों के जवाब के बीच सुझाव के तौर पर भी आ सकते हैं। हालांकि, पूरे मॉनेटाइजेशन प्लान की डिटेल्स उन्होंने अभी साझा नहीं की हैं।

X की ऐड इनकम में उम्मीद की बढ़त

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर 2022 में ट्विटर के प्राइवेट होने के बाद कंपनी की ऐड इनकम में बड़ी गिरावट आई थी। लेकिन अब, नए प्लान्स और AI टेक्नोलॉजी की मदद से X की ऐड सेल्स में 17.5% तक की बढ़त हो सकती है। अनुमान है कि यह $1.31 बिलियन (करीब 11,490 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगी।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment