होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर्षवर्धन राने और सोनम बाजवा की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: एक्टर हर्षवर्धन राने और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ (Ek Deewane Ki Deewaniyat) आज यानी 21 अक्टूबर 2025 को थिएटर में रिलीज हो चुकी है।

Ek Deewane Ki Deewaniyat Review: हर्षवर्धन राने और सोनम बाजवा की इमोशनल लव स्टोरी ने जीता फैंस का दिल

Ek Deewane Ki Deewaniyat X Reaction: रिलीज के साथ ही फिल्म ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर तहलका मचा दिया है। फैंस लगातार अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं और फिल्म को लेकर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

फिल्म की झलक

डायरेक्टर मिलाप जावेरी की इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में लव, पैशन और ऑब्सेशन का ऐसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है जो दर्शकों के दिल को छू जाता है। फिल्म रिलीज होते ही ‘टॉक ऑफ द टाउन’ बन चुकी है। इसका इमोशनल नैरेटिव, ग्रिपिंग परफॉर्मेंस और आउटस्टैंडिंग साउंडट्रैक फैंस को थिएटर से बांधे रखता है।

कहानी – प्यार, दर्द और जुनून की रोलरकोस्टर राइड

‘एक दीवाने की दीवानियत’ की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दिल तोड़ देने वाली ट्रेजेडी से गुजरते हैं।जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, उनके इमोशंस और रिलेशनशिप में बदलाव आते हैं। फिल्म का हर फ्रेम यह दिखाता है कि कैसे प्यार कभी-कभी दर्द और जुनून की हद तक पहुंच जाता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

यह लव स्टोरी सिर्फ रोमांस नहीं, बल्कि इमोशन्स और हार्टब्रेक का एक तीखा मिश्रण है जो दर्शकों को झकझोर देता है।

हर्षवर्धन और सोनम की दमदार परफॉर्मेंस

फिल्म की सबसे बड़ी ताकत हैं इसके लीड एक्टर्स — हर्षवर्धन राने और सोनम बाजवा। दोनों ने अपने किरदारों में गहराई और सच्चाई डाली है, जिससे हर सीन दिल को छू जाता है। जहां हर्षवर्धन का इंटेंस लुक और परफॉर्मेंस दर्शकों को इमोशनल कर देता है, वहीं सोनम की एक्टिंग और उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस फैंस को दीवाना बना रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

फिल्म के हार्टब्रेकिंग सॉन्ग्स और सोलफुल बैकग्राउंड म्यूजिक कहानी को और इमोशनल बनाते हैं।

फैंस का रिएक्शन एक्स पर

फिल्म रिलीज के बाद सोशल मीडिया एक्स पर दर्शकों की बाढ़ आ गई है। कई यूज़र्स ने फिल्म को “इमोशनली पावरफुल” और “परफॉर्मेंस बेस्ड लव स्टोरी” बताया है। फैंस कह रहे हैं कि “मिलाप जावेरी ने एक पुरानी लव स्टोरी को नए अंदाज में पेश किया है, जो दिल को छू जाती है।

क्रिटिक्स रिव्यू

फेमस फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने X पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए इसे 3.5 स्टार दिए हैं।
उन्होंने वन-वर्ड रिव्यू में लिखा — “Engaging!”
तरन आदर्श ने लिखा,

“एक इंटेंस प्रेम कहानी जो दो मजबूत पिलरों — ड्रामा और म्यूजिक — पर टिकी है। डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी ने प्यार, दर्द और जुनून को जिस खूबसूरती से पिरोया है, वो फिल्म को ‘मस्ट वॉच’ बनाता है।”

इसके अलावा कई अन्य समीक्षकों ने भी फिल्म की कहानी, निर्देशन और म्यूजिक की तारीफ की है।

साउंडट्रैक और टेक्निकल साइड

फिल्म का म्यूजिक इसके इमोशन्स की रीढ़ की हड्डी है।
हर सॉन्ग कहानी को आगे बढ़ाने में मदद करता है, खासकर वो सीन्स जहां किरदार अपने दर्द से जूझते हैं। सिनेमैटोग्राफी और विजुअल प्रेजेंटेशन भी काफी एस्थेटिक और डार्क रोमांटिक टोन में रखे गए हैं।

वर्डिक्ट Ek Deewane Ki Deewaniyat

Ek Deewane Ki Deewaniyat’ एक ऐसी फिल्म है जो रोमांटिक ड्रामा पसंद करने वालों के लिए फुल पैकेज है।इसमें प्यार की मिठास, दर्द की गहराई, और जुनून की तीव्रता — तीनों का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलता है। हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री, मिलाप जावेरी का निर्देशन और म्यूजिक इसे एक स्मरणीय लव स्टोरी बना देते हैं।

फाइनल रेटिंग: ⭐⭐⭐⭐ (4/5)

“दिल तोड़ने वाली लेकिन दिल जीतने वाली फिल्म — Ek Deewane Ki Deewaniyat।”

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment