होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

रणवीर की Dhurrandhar पर क्यों छाए गए R Madhavan! ट्रेलर में ही जनता बोल उठी—ये तो आग है!

R Madhavan Dhurrandhar movie: रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर धुरंधर’ जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म की चर्चा केवल रणवीर की वजह से नहीं हो रही—बल्कि फैंस को इस बार सबसे ज्यादा एक्साइटमेंट है आर माधवन को एक नए और पावरफुल अवतार में देखने की।

रणवीर की Dhurrandhar पर क्यों छाए गए R Madhavan! ट्रेलर में ही जनता बोल उठी—ये तो आग है!”

Ranveer Singh Dhurrandhar movie: ट्रेलर रिलीज के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले नामों में माधवन सबसे आगे थे। फिल्म में वह भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी IB के चीफ अजय सान्याल का किरदार निभा रहे हैं। किरदार फिक्शनल है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन इसे काफी हद तक नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोवाल से इंस्पायर बताया जा रहा है। ट्रेलर में माधवन के लुक और उनके इंटेंस ट्रांसफॉर्मेशन ने दर्शकों को हैरान कर दिया है।

3 साल से हिट पर हिट

R Madhavan new movie: आर माधवन हमेशा बेहतरीन एक्टर रहे हैं, लेकिन पिछले तीन साल उनके करियर का ‘गोल्डन फेज’ साबित हुए हैं।

2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रॉकेट्री’ ने न केवल नेशनल अवॉर्ड जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन भी किया। इसके ठीक बाद 2024 में वह ‘शैतान’ में नजर आए, जहाँ उन्होंने नेगेटिव रोल में इतना दमदार परफॉर्म किया कि कई दर्शकों ने उन्हें अजय देवगन के बराबर—या कई बार उनसे ज्यादा—शानदार बताया। फिल्म सुपरहिट रही।

2025 की शुरुआत में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म केसरी चैप्टर 2’ आई, जहाँ वे फिर से खतरनाक विलेन के रूप में छाए रहे। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by R. Madhavan (@actormaddy)

इसके बाद नवंबर 2025 में रिलीज हुई ‘दे दे प्यार दे 2’ में माधवन ने कॉमिक-नेगेटिव शेड में धमाल कर दिया। दर्शकों ने कहा “फिल्म में सबसे ज्यादा मज़ा माधवन को देखने में आया!” इस तरह, माधवन ने लगातार तीन बड़ी फिल्मों की हैट्रिक हिट दे दी है।

Dhurrandhar ओटीटी पर भी माधवन का जलवा जारी है

बीच-बीच में माधवन दो ओटीटी फिल्मों ZEE5 की ‘हिसाब बराबर’ और Netflix की ‘आप जैसा कोई’—में भी नजर आए। एक कॉमेडी थ्रिलर और दूसरी अनोखी लव स्टोरी। दोनों फिल्मों में उनका काम लोगों को खूब पसंद आया और उन्होंने ओटीटी पर भी अपना स्टार पावर साबित कर दिया।

जहाँ माधवन, वहां दमदार कहानी

पिछले तीन साल में माधवन जिस भी फिल्म या प्रोजेक्ट का हिस्सा रहे हैं, उसे सफलता जरूर मिली है। यही वजह है कि लोग उन्हें ‘एक्टर’ ही नहीं बल्कि फिल्म का एक्स फैक्टर मानने लगे हैं।

‘धुरंधर’ में भले ही रणवीर सिंह हीरो हैं, लेकिन उनके साथ आर माधवन और अक्षय खन्ना जैसे दमदार कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की संभावनाओं को और भी मजबूत बनाती है।

माधवन की निरंतर सफलता, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और शानदार एक्टिंग इस फिल्म के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकती है। वह इस समय एक ऐसे फेज में हैं, जहाँ उनका नाम ही दर्शकों को थिएटर तक खींच सकता है।

इसलिए माना जा रहा है कि धुरंधर’ में असली गेमचेंजर आर माधवन ही हो सकते हैं।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment