होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

दीपिका पादुकोण के ‘Kalki 2898 AD’ सीक्वल से बाहर होने के बाद वायरल हुआ आमिर का पुराना वीडियो

Deepika Padukone Kalki 2898 AD Exit: वैजयंती मूवीज़ ने हाल ही में अनाउंस किया कि दीपिका पादुकोण Kalki 2898 AD के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। प्रोडक्शन हाउस ने इस फैसले की वजह “कमिटमेंट” बताई, जबकि रिपोर्ट्स के मुताबिक असली कारण उनकी बढ़ी हुई डिमांड्स थीं।

दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2898 AD' सीक्वल से बाहर होने के बाद वायरल हुआ आमिर का पुराना वीडियोKalki 2898
Image Source By X (Aamir Khan on Star Culture)

Aamir Khan Viral Interview: कहा जा रहा है कि दीपिका ने फीस में 25% बढ़ोतरी, 7 घंटे से ज्यादा शूट न करने और अपनी बड़ी टीम के लिए 5-स्टार सुविधाओं की मांग की थी।

यही वजह है कि इंटरनेट पर आमिर खान का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा, जिसे लोग दीपिका से जोड़कर देख रहे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

आमिर खान का ‘स्टार कल्चर’ पर हमला

Aamir Khan on Star Culture: कुछ समय पहले कोमल नाहटा से बातचीत में आमिर खान ने साफ कहा था कि आजकल कई एक्टर्स अपने ड्राइवर, स्पॉट बॉय, ट्रेनर और कुक तक की सैलरी प्रोड्यूसर से भरवाते हैं।

उनके मुताबिक,

कई स्टार्स सेट पर लाइव किचन लगवाते हैं और उसका खर्चा भी प्रोड्यूसर पर डाल देते हैं।

कुछ एक्टर्स अलग-अलग वैनिटी वैन सिर्फ जिम और किचन के लिए मांगते हैं।

करोड़ों कमाने के बावजूद अपनी टीम का बेसिक खर्च खुद उठाने में उन्हें “खुद्दारी” नहीं दिखती।

आमिर ने इसे इंडस्ट्री के लिए “हानिकारक और शर्मनाक” बताया और जोर देकर कहा कि यह रवैया फिल्मों और प्रोड्यूसर्स के साथ नाइंसाफी है।

हर्षवर्धन राणे और फिल्ममेकर्स का सपोर्ट

आमिर की इस बात से ‘सनम तेरी कसम’ फेम हर्षवर्धन राणे भी सहमत हुए। उन्होंने उनकी क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की और वादा किया कि वो अपनी टीम का खर्च खुद उठाएंगे।

इससे पहले राकेश रोशन, संजय गुप्ता और फराह खान जैसे फिल्ममेकर्स भी स्टार्स की इन आदतों की आलोचना कर चुके हैं। उनका कहना है कि यह “स्टारडम का तामझाम” फिल्मों पर बेवजह का बोझ डालता है।

दीपिका के Kalki 2898 AD एग्जिट से छिड़ी बहस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Louis Vuitton (@louisvuitton)

दीपिका पादुकोण का Kalki 2898 AD से बाहर होना और आमिर खान का यह पुराना वीडियो, दोनों ने मिलकर एक बार फिर स्टार कल्चर बनाम प्रोफेशनलिज्म की बहस को हवा दे दी है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment