होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Crorepati Stock: Indo Thai Securities का ये शेयर, जिसने निवेशकों को सिर्फ 5 साल में बनाया करोड़पति

Crorepati Stock: भारत की टॉप एनएसई-बीएसई सर्विस ब्रोकर कंपनी इंडो थाई सिक्योरिटीज (Indo Thai Securities Ltd) ने पिछले पांच सालों में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इस शेयर ने निवेशकों को करोड़पति बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Crorepati Stock: Indo Thai Securities का ये शेयर, जिसने निवेशकों को सिर्फ 5 साल में बनाया करोड़पति
Indo Thai Securities Stock

5 साल में दिया 11,712% का मल्टीबैगर रिटर्न

इंडो थाई सिक्योरिटीज का शेयर पांच साल पहले, 13 मार्च 2020 को महज 16.55 रुपये पर था। लेकिन बीते शुक्रवार को यह शेयर 1955 रुपये पर बंद हुआ। यानी इस दौरान शेयर की कीमत में 1938.45 रुपये का उछाल आया है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 2130 करोड़ रुपये हो गया है।

1 लाख का निवेश बना 1.18 करोड़ रुपये

अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये लगाए होते और अब तक होल्ड रखा होता, तो उसकी रकम आज बढ़कर 1.18 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई होती। यानी यह स्टॉक निवेशकों के लिए एक सच्चा Crorepati Stock साबित हुआ है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इस Crorepati Stock में एक साल में 6 गुना बढ़ा पैसा

सिर्फ पांच साल में ही नहीं, बल्कि बीते एक साल में भी इस स्टॉक ने शानदार रिटर्न दिया है। 11 मार्च 2024 को यह शेयर 307.10 रुपये पर था, जो अब बढ़कर 1955 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों को 536.60% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। यानी 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 6.36 लाख रुपये हो गया।

इंडो थाई सिक्योरिटीज क्या करती है?

1995 में स्थापित, इंडो थाई सिक्योरिटीज भारत की प्रमुख एनएसई-बीएसई सर्विस ब्रोकर कंपनी है। इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹2,200 करोड़ है। यह कंपनी रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी (फेमटो), IFSC जैसी कंपनियों को सेवाएं प्रदान करती है। साथ ही, यह व्यक्तिगत निवेश सलाह और वित्तीय सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।

निवेश से पहले सलाह: शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment