होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

ChatGPT 5.2 लॉन्च: भारत में भी आया नया AI मॉडल, लेकिन ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

ChatGPT 5.2 Launch in India:OpenAI ने चैट जीपीटी 5.2 को भारत में भी रोलआउट कर दिया है। हालांकि यह नया AI मॉडल सिर्फ पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। फ्री अकाउंट वाले यूजर्स अभी 5.2 इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

ChatGPT 5.2 लॉन्च: भारत में भी आया नया AI मॉडल, लेकिन ये यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल
OpenAI new AI model

OpenAI ने अपना नया और अपडेटेड AI मॉडल चैट जीपीटी 5.2 लॉन्च कर दिया है, जो भारत में भी उपलब्ध होने लगा है। हालांकि इस बार भी फ्री यूजर्स के लिए निराशाजनक खबर है। नया मॉडल सिर्फ उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास चैट जीपीटी का कोई न कोई पेड सब्सक्रिप्शन है। यानी जिनका अकाउंट फ्री है, वे इस मॉडल तक पहुंच नहीं पा सकेंगे।

ChatGPT 5.2 features: कंपनी का दावा है कि चैट जीपीटी 5.2 पिछले सभी वर्ज़न से तेज़, स्मार्ट और ज़्यादा उपयोगी है। कोडिंग से लेकर जटिल सवालों तक—यह AI अब कई ऐसे काम कर पाएगा, जिनमें पहले काफी दिक्कत होती थी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

ChatGPT 5.2 क्या-क्या कर सकता है?

ChatGPT 5.2 paid or free:ओपनएआई का कहना है कि नया मॉडल ज़्यादा सटीकता और समझदारी के साथ जवाब दे सकता है। पहले जहाँ चैटजीपीटी कई बार साधारण सवालों पर भी उलझ जाता था, वहीं 5.2 मुश्किल प्रोजेक्ट्स को भी हैंडल कर सकता है।

यूजर्स अब इसकी मदद से स्प्रेडशीट बनवा सकेंगे, बड़े असाइनमेंट पूरा करवा पाएंगे और कोडिंग से जुड़े ज्यादा क्लियर समाधान ले सकेंगे। यानी कुल मिलाकर, यह वर्जन सिर्फ चैटिंग नहीं, बल्कि असली काम में भी आपका समय बचाने के लिए बनाया गया है।

तीन नए मॉडल—Instant, Thinking और Pro

ChatGPT 5.2 update; इस बार OpenAI ने चैट जीपीटी 5.2 को तीन अलग-अलग वर्जन्स में पेश किया है:

Instant, जो तेज़ जवाब देने के लिए बनाया गया है;

Thinking, जो डीप एनालिसिस और लॉजिक पर आधारित है;

और Pro, जिसे प्रोफेशनल और एडवांस्ड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये सभी मॉडल 12 दिसंबर से दुनियाभर के पेड यूजर्स तक पहुंचने शुरू हो गए हैं। भारत में भी ये रोलआउट हो रहे हैं, हालांकि सभी यूजर्स तक पहुंचने में कुछ समय लगेगा।

भारत में कौन-से यूजर्स चैट जीपीटी 5.2 चला सकते हैं?

ChatGPT 5.2 India availability: चैट जीपीटी 5.2 सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा जिनके पास पेड सब्सक्रिप्शन है। यह मॉडल चैट जीपीटी Plus, Pro, Business, Enterprise और पेड Go प्लान वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

अगर किसी के पास Go प्लान का फ्री वर्जन है, तो उसे भी इसका एक्सेस नहीं मिलेगा। यानी बिना सब्सक्रिप्शन वाला कोई भी यूजर चैट जीपीटी 5.2 का इस्तेमाल नहीं कर सकता।

कब तक मिलेगा नया अपडेट?

हालांकि चैट जीपीटी 5.2 लॉन्च हो चुका है, लेकिन इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है। जिन पेड यूजर्स को अब तक यह अपडेट नहीं मिला है, वे आने वाले दिनों में इसे अपने अकाउंट में देख पाएंगे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि चैट जीपीटी 5.1 अभी भी पेड यूजर्स के लिए उपलब्ध रहेगा, लेकिन सिर्फ अगले तीन महीनों तक। उसके बाद सभी को नए वर्जन 5.2 पर स्विच करना पड़ेगा।

क्या ChatGPt 5.2 इंस्टॉल करना पड़ेगा?

बहुत से लोगों को लगता है कि चैटजीपीटी के नए वर्जनों के लिए कोई ऐप डाउनलोड या इंस्टॉल करनी पड़ती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ChatGPT 5.2 ऑटोमैटिक अपडेट की तरह आपके अकाउंट में दिखाई देगा।

नहीं कोई डाउनलोड, न कोई सेटिंग—जैसे ही आपका अकाउंट एलिजिबल होगा, नया मॉडल खुद-बखुद उपलब्ध हो जाएगा।

क्या ChatGPT 5.2 Paid है या Free?

सीधी और स्पष्ट बात चैट जीपीटी 5.2 सिर्फ पेड यूजर्स के लिए है। फ्री यूजर्स किसी भी तरह से इस AI मॉडल को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। यदि आप 5.2 इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको Plus या कोई दूसरा पेड प्लान लेना होगा।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment