होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

जख्म लगे तो मेडल समझना… सलमान खान के ‘Battle Of Galwan’ टीजर ने मचा दिया तहलका

Battle Of Galwan Teaser: Salman Khan के जन्मदिन के खास मौके पर फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला है। उनकी मच अवेटेड फिल्म Battle Of Galwan का टीजर आज रिलीज कर दिया गया। यह टीजर सिर्फ एक फिल्म की झलक नहीं,

Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान ने जन्मदिन पर दिया देशभक्ति का तोहफा
Image Source By X

Salman Khan army officer look: बल्कि देश की सीमाओं पर तैनात भारतीय जवानों के साहस, बलिदान और जज्बे को समर्पित एक भावुक श्रद्धांजलि है।

टीजर की शुरुआत: आवाज़ जो रोंगटे खड़े कर दे

Battle Of Galwan Teaser: सलमान खान ने जन्मदिन पर दिया देशभक्ति का तोहफा
Image Source By X

Battle Of Galwan movie: 1 मिनट 12 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत लद्दाख की गलवां घाटी के सन्नाटे और सलमान खान के दमदार वॉइस ओवर से होती है। सलमान कहते हैं,
“जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना… और मौत दिखे तो सलाम करना।”

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

इसके बाद “बिरसा मुंडा”, “बजरंगबली” और “भारत माता की जय” के नारे माहौल को और भी जोशीला बना देते हैं। यह डायलॉग्स टीजर को देशभक्ति के रंग में रंग देते हैं।

आर्मी ऑफिसर के अवतार में सलमान खान

टीजर में सलमान खान एक भारतीय सेना के अधिकारी की भूमिका में नजर आते हैं। कनपटी से बहता खून, आंखों में गुस्सा और हाथ में लकड़ी का साधारण डंडा लिए उनका लुक बेहद रॉ और इंटेंस है। उनके पीछे भारतीय सेना के जवान भी सिर्फ लाठी-डंडों के साथ खड़े दिखते हैं, जबकि सामने से चीनी सैनिक दौड़ते हुए आते नजर आते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

खास बात यह है कि पूरे टीजर में सलमान के अलावा किसी और कलाकार की झलक नहीं दिखाई गई है, जिससे उनका किरदार और ज्यादा प्रभावशाली बनकर सामने आता है। टीजर के अंत में उनका डायलॉग—“मौत से क्या डरना, उसे तो आना है”—सीधे दिल पर असर करता है।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

Battle Of Galwan का निर्देशन Apoorva Lakhia ने किया है। यह फिल्म जून 2020 में लद्दाख की गलवां घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और अब उसी कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने की तैयारी है।

कास्ट और कहानी को लेकर बढ़ा सस्पेंस

फिल्म की कहानी और बाकी कास्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, इतना जरूर कन्फर्म है कि सलमान खान के साथ Chitrangada Singh अहम भूमिका में नजर आएंगी। टीजर देखने के बाद साफ है कि मेकर्स इस फिल्म को बेहद गंभीर और सम्मानजनक तरीके से पेश करने वाले हैं।

दर्शकों की उम्मीदें आसमान पर

सलमान खान के फैंस और देशभक्ति फिल्मों के शौकीनों के लिए Battle Of Galwan का टीजर एक दमदार शुरुआत साबित हुआ है। जन्मदिन पर रिलीज हुआ यह टीजर न सिर्फ भाईजान के स्टारडम को दिखाता है, बल्कि भारतीय जवानों के साहस को सलाम भी करता है। अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट का इंतजार है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment