Emraan Hashmi Upcoming Movie Awarapan 2 : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को एक शानदार सरप्राइज मिला है। इमरान ने अपनी सबसे चर्चित और फैंस की फेवरेट फिल्मों में से एक ‘आवारापन’ के सीक्वल का ऐलान कर दिया है।
बॉलीवुड न्यूज ! ‘आवारापन 2’ की घोषणा करते हुए उन्होंने इसकी रिलीज डेट भी रिवील की, जिससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Emraan Hashmi बर्थडे पर मिला खास तोहफा
Emraan Hashmi आज यानी 24 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए ‘आवारापन 2’ की अनाउंसमेंट कर दी। यह फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Awarapan 2 टीज़र में दिखा दमदार लुक
इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘आवारापन 2’ का एक दमदार टीज़र शेयर किया है। इस टीज़र में इमरान का वही पुराना लेकिन और भी इंटेंस अवतार देखने को मिला।
View this post on Instagram
टीज़र की शुरुआत में इमरान हाशमी एक नाव पर बैठे हुए नजर आते हैं। बैकग्राउंड में पहली फिल्म ‘आवारापन’ के कुछ अहम सीन फ्लैशबैक में दिखाए जाते हैं। इसके बाद इमरान की आवाज में कुछ गहरे और इमोशनल डायलॉग सुनाई देते हैं—
“आवारापन, ढूंढा सुख, मिला दर्द, अकेलापन, एक लंबी तलाश। उसने कहा था एक मजलूम को आज़ाद करने का मतलब है सारी इंसानियत को आज़ाद करना। किसी और के लिए मरना ही मेरी मंजिल है।”
ये शब्द इमरान के किरदार की वही पुरानी गहराई और दर्द को फिर से ताजा कर देते हैं, जो पहली फिल्म में फैंस ने महसूस किया था।
- संबंधित खबरें Jaat Trailer: सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, रणदीप हुड्डा बने खतरनाक विलेन
- Pintu Ki Pappi Moive Review: हंसी के धमाकों से भरपूर मनोरंजन!देखने से पहले पढ़ें रिव्यू
Awarapan 2 को लेकर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
इमरान हाशमी की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर पहुंच गई।
एक फैन ने लिखा – “ओह माय गॉड! इस फिल्म का इंतजार कब से कर रहे थे। अब तो 3 अप्रैल 2026 तक गिनती गिननी पड़ेगी!”
दूसरे फैन ने कहा – “ऐसा लग रहा है जैसे मैं फिर से ‘आवारापन’ को फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देख रही हूं।”
एक यूजर ने लिखा – “ट्रेलर को ही कई बार देखने वाली हूं। एक साल का इंतजार बहुत लंबा है।”
किसी ने यह भी लिखा – “इमरान भाई, आपने तो बर्थडे पर फैंस को सबसे बड़ा गिफ्ट दे दिया!”
पहली फिल्म ‘आवारापन’ का सफर
2007 में रिलीज हुई ‘आवारापन’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं हुई थी, लेकिन समय के साथ यह एक कल्ट क्लासिक बन गई। जब फिल्म का टीवी प्रीमियर हुआ, तब दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लिया और इसके इमोशनल व एक्शन-पैक ड्रामा की खूब सराहना की।
फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट हुए थे और आज तक लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। ‘तो फिर आओ’, ‘तेरा मेरा रिश्ता’, और ‘माही’ जैसे गाने आज भी सुनने वालों के दिल को छू जाते हैं।
क्या होगा ‘आवारापन 2’ की कहानी में?
हालांकि,Awarapan 2 फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जिस तरह के डायलॉग्स टीज़र में सुनने को मिले, उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म पहले से भी ज्यादा इमोशनल, इंटेंस और एक्शन से भरपूर होगी।
अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो और कब वे फिर से इमरान हाशमी को उनके सिग्नेचर इंटेंस लुक और दर्दभरी कहानी में देख पाएंगे।
कब आएगी ‘आवारापन 2’?
फिल्म 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी फैंस को लगभग एक साल तक इस फिल्म का इंतजार करना होगा। लेकिन जिस तरह से इमरान हाशमी की यह फिल्म पहले से ही चर्चा में आ चुकी है, ऐसा लगता है कि यह उनके करियर की एक और यादगार फिल्म बनने जा रही है।
आप ‘आवारापन 2’ को लेकर कितने उत्साहित हैं? कमेंट में बताइए!
- और पढ़ें Aadhaar-Voter ID Linking 2025 : PAN Card की तरह वोटर आईडी भी करना होगा आधार से लिंक, जानें कैसे होगा ये काम
- Who is Vignesh Puthur: कौन हैं विग्नेश पुथुर? बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL 2025 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस के लिए किया शानदार डेब्यू
- Dream11 पर IPL 2025 में कैसे बनाएं जानें टिम बनाने और साथ में पैसा कमाने का पूरा गाइड टिप्स
- DeFi में निवेश करने से पहले इन 7 जरूरी चेकपॉइंट्स को जरूर समझें – स्मार्ट इन्वेस्टमेंट के लिए गाइड!
- Huma Qureshi: 39 साल की उम्र में हुमा कुरैशी की करोड़ों की कमाई और सेक्सी अंदाज़ – जानिए कैसे बनीं बॉलीवुड की हॉट क्वीन - July 28, 2025
- Aamir Khan के घर क्यों पहुंची 25 IPS अधिकारियों की टीम, क्या हुआ, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप – आखिर क्या है मामला? - July 28, 2025
- कालीन भैया’की बेटी की खूबसूरती हीरोइनों से नहीं कम, पापा Pankaj Tripathi से स्कूटी सीखती दिखीं Aashi - July 28, 2025