होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Ashwin ने Sunny Leone की फोटो क्यों शेयर की? IPL ऑक्शन से पहले बड़ा संकेत आया सामने

Ravichandran Ashwin Sunny Leone Post: आईपीएल ऑक्शन का माहौल गर्म है और इसी बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक्स हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट कर दिया, जिसने फैंस को कंफ्यूज कर दिया। अश्विन ने अचानक सनी लियोनी की तस्वीर शेयर कर दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई।

Ashwin ने Sunny Leone की फोटो क्यों शेयर की? IPL ऑक्शन से पहले बड़ा संकेत आया सामने
IPL Auction Update Hindi

Ashwin Viral News: फैंस यह समझ ही नहीं पाए कि अश्विन आखिर कहना क्या चाहते हैं। कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया— “भाई, ये किस लाइन में आ गए आप?” वहीं कई यूजर्स ने अकाउंट हैक होने तक की आशंका जता दी। यहां तक कि कुछ फैंस ने एक्स के AI टूल Grok से भी सवाल पूछ डाला।

क्या था अश्विन के पोस्ट का मतलब?

IPL 2026 Auction News: दरअसल अश्विन अपने पोस्ट के जरिए किसी खिलाड़ी की ओर मजेदार अंदाज में इशारा कर रहे थे। उन्होंने सनी लियोनी की फोटो के साथ चेन्नई की संधू स्ट्रीट की तस्वीर शेयर की।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

@

तमिल भाषा में “संधू” का मतलब होता है पतली गली (Narrow Lane)। इस तरह अश्विन “सनी + संधू” यानी सनी संधू की ओर इशारा कर रहे थे।

कौन हैं सनी संधू?

सनी संधू इस वक्त घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेल रहे हैं और अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं। सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 30 रन ठोक कर टीम को जीत दिलाई।

उस मैच में तमिलनाडु को आखिरी चार ओवर में 40 रन चाहिए थे और छह विकेट गिर चुके थे। ऐसे मुश्किल समय में सनी संधू ने चेतन सकारिया के एक ही ओवर में 26 रन जड़ दिए और मैच का पासा पलट दिया।

आईपीएल ऑक्शन में नजर आएंगे सनी संधू

सनी संधू का नाम अब आईपीएल ऑक्शन 2026 की लिस्ट में भी शामिल हो चुका है, जो 16 दिसंबर को अबु धाबी में होगा। 22 वर्षीय सनी एक ऑलराउंडर हैं। वह दमदार बल्लेबाजी के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भी हैं। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है।

माना जा रहा है कि अनकैप्ड खिलाड़ियों की कैटेगरी में सनी संधू ऑक्शन में सबको चौंका सकते हैं। अश्विन का वायरल पोस्ट भी इसी उभरते सितारे की ओर इशारा कर रहा था।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment