होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Apple Watch ने फिर बचाई दो भारतीयों की जान: हार्ट रेट अलर्ट और स्कूबा डाइविंग फीचर ने दिखाया कमाल

Apple Watch Price In India: Apple Watch ने एक बार फिर अपनी लाइफ-सेविंग क्षमताओं को साबित कर दिया है। पिछले एक महीने में स्मार्टवॉच ने दो भारतीयों की जान बचाई है —

Apple Watch ने फिर बचाई दो भारतीयों की जान: हार्ट रेट अलर्ट और स्कूबा डाइविंग फीचर ने दिखाया कमाल

Apple Watch Features Details: एक मध्य प्रदेश में और दूसरा मुंबई में। दोनों ही मामलों में वक्त रहते अलर्ट मिलने से बड़ा हादसा टल गया, और यही वजह है कि इन घटनाओं की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

मध्य प्रदेश के युवक की बची जान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 26 वर्षीय साहिल बिजनेस ट्रिप पर शहर से बाहर थे। मीटिंग के बाद उन्होंने मूवी देखने का प्लान बनाया, तभी Apple Watch ने अचानक उन्हें हार्ट रेट तेज होने का नोटिफिकेशन दिया। उस समय वे आराम से बैठे थे और एसी चालू था, फिर भी उनकी हार्ट रेट करीब 150 के आसपास पहुंच गई थी — और यह 10-15 मिनट तक बनी रही।

साहिल ने इस चेतावनी को गंभीरता से लिया और तुरंत डॉक्टर से संपर्क किया। जांच में पता चला कि अगर वे ट्रेन से यात्रा करते, तो उन्हें स्ट्रोक या ब्रेन हेमरेज का खतरा हो सकता था। Apple Watch की समय पर चेतावनी ने उनकी जान बचा ली। खुशी और आभार में उन्होंने सीधे Apple CEO टिम कुक को ईमेल कर धन्यवाद भी दिया।

मुंबई में डाइविंग के दौरान बचाया जीवन

इससे पहले, अक्टूबर की शुरुआत में मुंबई के रहने वाले एक शख्स की जान Apple Watch Ultra ने पानी के अंदर बचाई थी। व्यक्ति पुदुचेरी के पास स्कूबा डाइविंग कर रहे थे, जब अचानक उनकी सपोर्ट बेल्ट ढीली हो गई और वे खतरे में पड़ गए। Apple Watch ने तुरंत इमरजेंसी अलर्ट दिया और स्क्रीन की लाइट तेज होकर ब्लिंक करने लगी।

इस अलर्ट को देखकर उनके इन्स्ट्रक्टर ने समय रहते उनकी मदद की और उनकी जान बच गई। बाद में व्यक्ति ने बताया कि उन्हें खुद इस फीचर के बारे में पता नहीं था।

इन दोनों घटनाओं ने यह साबित कर दिया है कि Apple Watch केवल एक फिटनेस गैजेट नहीं, बल्कि रियल लाइफ में एक सेफ्टी डिवाइस भी है जो ज़रूरत पड़ने पर जीवन बचा सकती है।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment