होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

विवाह की सक्सेस के बाद Amrita Rao को मिले खून से लिखे कई खत, एक आदमी तो घर के बाहर…

Amrita Rao Recalls Fan Letter: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव अपनी मासूमियत और नैचुरल एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्म मैं हूं ना और विवाह में उनकी अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा। हाल ही में वे जॉली एलएलबी 3 में नजर आईं।।

विवाह की सक्सेस के बाद Amrita Rao को मिले खून से लिखे कई खत, एक आदमी तो घर के बाहर...

Vivah Success after Amrita Rao : अब अमृता ने एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़ा दिलचस्प किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म विवाह के सुपरहिट होने के बाद उन्हें कितनी ज्यादा अटेंशन मिलने लगी थी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शादी के खूब आए ऑफर

विवाह की सक्सेस के बाद Amrita Rao को मिले खून से लिखे कई खत, एक आदमी तो घर के बाहर...
Image Source By Pinterest

रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में अमृता ने बताया, “विवाह के बाद मुझे कई शादी के प्रपोजल मिलने लगे। कुछ एनआरआई फैमिली फोटोज के साथ प्रपोज करते थे। यहां तक कि कई लोग अपनी बिल्लियों और डॉग्स के साथ फोटो भेजकर मुझसे शादी करने की रिक्वेस्ट करते थे। सिर्फ 1-2 नहीं, बल्कि बहुत सारे प्रपोजल आए।”

खून से लिखे खत और डरावने एक्सपीरियंस

अमृता ने आगे खुलासा किया कि उन्हें एक बार खून से लिखा हुआ लेटर मिला था, जो उनके लिए बेहद डरावना था। इतना ही नहीं, एक शख्स उनके घर के बाहर बने टेलीफोन बूथ के पास अक्सर मंडराता रहता था। आखिरकार उनके पैरेंट्स को पुलिस की मदद लेकर उस शख्स को वहां से हटवाना पड़ा।

प्रोफेशनल स्ट्रगल और नियमों की वजह से ठुकराए कई प्रोजेक्ट

पॉडकास्ट में अमृता ने अपने करियर स्ट्रगल पर भी बात की। उन्होंने बताया कि सुपरहिट फिल्मों और दर्शकों के प्यार के बावजूद वे फंसी हुई महसूस कर रही थीं, क्योंकि उन्हें अपनी पसंद के रोल्स नहीं मिल रहे थे। कई बड़े ऑफर मिलने के बावजूद उन्होंने उन्हें ठुकरा दिया, क्योंकि उन फिल्मों में किसिंग सीन या ऐसी कंडीशन्स थीं जिनसे वे सहज नहीं थीं।

इसके अलावा, अमृता ने यह भी कहा कि वे हमेशा अपनी पर्सनल प्रिंसिपल्स को फॉलो करती रहीं। यही वजह रही कि वे ग्लैमर पार्टीज, अवॉर्ड शोज और मीडिया इवेंट्स में ज्यादा दिखाई नहीं देती थीं।

Amrita Rao का पर्सनल लाइफ

अमृता ने अपने पति आरजे अनमोल के साथ 7 साल तक डेटिंग करने के बाद 2016 में शादी की थी। साल 2020 में दोनों पैरेंट्स बने और उनके बेटे का नाम वीर रखा गया।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment