होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

गदर स्टार Ameesha Patel ने शेयर किया पर्सनल सीक्रेट्स, कहा- हां, कर सकती हूं वन नाइट स्टैंड! सिर्फ….?

Ameesha Patel One Night Stand: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल को सुपरहिट फिल्म गदर: एक प्रेम कथा से नेम और फेम मिला था। इस फिल्म में उन्होंने सकीना का किरदार निभाया था, जो सनी देओल की प्रेमिका और पत्नी बनी थीं।

गदर स्टार Ameesha Patel ने शेयर किया पर्सनल सीक्रेट्स, कहा- हां, कर सकती हूं वन नाइट स्टैंड! सिर्फ इस....?
अमीषा पटेल किसके साथ रात गुजरना चाहती है?

Ameesha Patel Interview:अब 50 साल की अमीषा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ और वन नाइट स्टैंड को लेकर खुलकर बात की है।

किस एक्टर पर है अमीषा का क्रश?

Ameesha Patel crush Kaun hai : रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अमीषा ने बताया कि उन्हें हमेशा से हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूस पर क्रश रहा है। उन्होंने कहा—

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

@

“मेरे बचपन से ही टॉम क्रूस मेरे फेवरेट रहे हैं। मेरी पेंसिल बॉक्स से लेकर फाइल्स तक, हर जगह उनकी तस्वीर होती थी। यहां तक कि मेरे रूम की दीवार पर जो पोस्टर था, वो सिर्फ उनका ही था। मैं हमेशा मजाक में कहती हूं कि सिर्फ एक वही शख्स हैं जिसके लिए मैं अपने उसूलों को किनारे रख सकती हूं। अगर मुझसे पूछा जाए कि क्या मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं तो मेरा जवाब हां होगा।”

अमीषा का पहला प्यार

पॉडकास्ट में एक्ट्रेस ने अपने पुराने रिलेशनशिप का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले उनका एक सीरियस रिलेशनशिप था, लेकिन उनका पार्टनर नहीं चाहता था कि वे पब्लिक लाइफ में रहें। ऐसे में अमीषा ने प्यार से ज्यादा अपने करियर को चुना।

Ameesha Patel का फिल्मी सफर

अमीषा पटेल ने साल 2000 में कहो ना… प्यार है से डेब्यू किया था। यह फिल्म सुपरहिट रही और उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद गदर: एक प्रेम कथा ने उनकी किस्मत बदल दी। उन्होंने हमराज, ये है जलवा, वादा, भूल भुलैया, आपकी खातिर, गदर 2 जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment