Amazon Festival Sale 2025 में 45 हजार वाला Samsung टैब 20 हजार से कम में, देखें अन्य लैपटॉप , टैब,फोन डील्स

Amazon ने अपने सालाना मेगा शॉपिंग इवेंट Great Indian Festival Sale 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी, जबकि Amazon Prime मेंबर्स को इसका एक्सेस 24 घंटे पहले यानी 22 सितंबर से ही मिल जाएगा।

Amazon Great Indian Festival Sale 2025: 23 सितंबर से शुरू, Prime मेंबर्स को मिलेगा 24 घंटे पहले एक्सेस

Amazon Great Indian Festival Sale 2025:इस बार कंपनी ने लैपटॉप्स, टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स पर जबरदस्त डील्स का ऐलान किया है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करने पर खरीदारों को 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लैपटॉप्स और टैबलेट्स पर धमाकेदार ऑफर्स

Amazon के मुताबिक, इस सेल में लैपटॉप्स पर 45% तक डिस्काउंट मिलेगा। खासकर गेमिंग लैपटॉप्स भी इसी रेंज में ऑफर पर होंगे।

Samsung, Apple और Xiaomi टैबलेट्स पर खरीदारों को 70% तक की छूट मिलेगी।

Samsung Galaxy Tab S9 FE की कीमत घटकर 20,000 रुपये से कम हो जाएगी (लिस्ट प्राइस ₹44,999)।

Galaxy Tab S9 को 40,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकेगा (लिस्ट प्राइस ₹81,900)।

M3-पावर्ड iPad इस सेल में 50,000 रुपये से कम में उपलब्ध होगा (लिस्ट प्राइस ₹59,900)।

लैपटॉप डील्स की पूरी लिस्ट

Asus RTX 3050 GPU लैपटॉप – बैंक ऑफर के बाद 60,000 रुपये से कम में।

HP 15 (Intel i5, 13th Gen) – 50,000 रुपये से कम में।

Lenovo IdeaPad (Intel 13th Gen) – 60,000 रुपये से कम में।

Asus VivoBook सीरीज़ – 80,000 रुपये से कम में।

Dell Inspiron (13th Gen Intel) – डिस्काउंटेड प्राइस पर।

Acer और MSI लैपटॉप्स – स्पेशल ऑफर्स के साथ।

स्मार्टफोन्स पर भी मिलेंगे बड़े डिस्काउंट

इस फेस्टिव सीज़न में Amazon ने स्मार्टफोन्स पर भी प्रीमियम डील्स का ऐलान किया है।

Ultra Premium Series: Samsung Galaxy S24 Ultra, Galaxy Z Fold 6, OnePlus 13s, OnePlus 13 और iQOO 13 5G।

Popular Premium Models: iPhone 15, OnePlus 13R, iQOO Neo 10, Vivo V60 और Oppo Reno 14। इन सभी पर मॉडल पर बैंक ऑफर्स, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज बोनस सब कुछ का फायदा मिलेगा।

नतीजा

Amazon Great Indian Festival Sale 2025 इस साल भी ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर्स लेकर आ रही है। Prime मेंबर्स को हमेशा की तरह सबसे पहले डील्स पकड़ने का मौका मिलेगा। अगर आप नया लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं, तो 23 सितंबर से बेहतर मौका शायद ही मिले।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top