होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

प्रलय’ में फिर साथ रणवीर–आलिया? जॉम्बी थ्रिलर में दमदार फीमेल लीड की चर्चा तेज ! जानें कैसा होगा रोल

Alia Bhatt To Cast In Pralay: Ranveer Singh और Alia Bhatt एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आ सकते हैं। ‘गली बॉय’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के बाद अब खबर है कि रणवीर सिंह की अगली फिल्म Pralay में आलिया भट्ट को लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया जा सकता है।

Alia रणवीर सिंह के साथ फिर जमेगी जोड़ी?
Alia रणवीर सिंह के साथ फिर जमेगी जोड़ी?

‘धुरंधर’ की सफलता के बाद अगला बड़ा प्रोजेक्ट

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी हालिया फिल्म Dhurandhar की जबरदस्त सफलता का आनंद ले रहे हैं। इसी बीच वह अपनी अगली फिल्म ‘प्रलय’ की तैयारियों में जुटने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन Jai Mehta कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ‘प्रलय’ एक सर्वाइवल ड्रामा है, जो जॉम्बी-थ्रिलर की थीम पर आधारित होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

फीमेल लीड का किरदार है बेहद मजबूत

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में फीमेल लीड का किरदार सिर्फ लव इंटरेस्ट तक सीमित नहीं है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह किरदार एक ढहती हुई दुनिया में हीरो की सोच को चुनौती देता है। कहानी में उसका रोल बेहद अहम है और वही फिल्म की नैतिक और भावनात्मक दिशा तय करता है।

क्यों ‘प्रलय’ के लिए सही चॉइस हैं Alia Bhatt

रिपोर्ट में सूत्रों ने बताया कि इस तरह की एक्सपेरिमेंटल और डार्क फिल्म के लिए एक ऐसे कलाकार की जरूरत थी, जिस पर दर्शक भरोसा करते हों। आलिया भट्ट इस किरदार में न सिर्फ क्रेडिबिलिटी लाती हैं, बल्कि चुनौतीपूर्ण कहानियों को पर्दे पर असरदार ढंग से पेश करने की उनकी क्षमता भी उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बनाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Bubble (@bollywoodbubble)

सूत्रों के अनुसार, ‘प्रलय’ की दुनिया बेहद कठोर है, जहां संसाधन सीमित हैं और हर किरदार नैतिक रूप से टूटने की कगार पर है। यह कोई हल्की-फुल्की जॉम्बी फिल्म नहीं, बल्कि एक गंभीर और इंटेंस सर्वाइवल ड्रामा होगी।

तीसरी बार साथ दिखेंगे आलिया-रणवीर?

अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो ‘प्रलय’ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की तीसरी साथ वाली फिल्म होगी। इससे पहले दोनों Gully Boy और Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani में साथ नजर आ चुके हैं, जहां उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

प्री-प्रोडक्शन और आगे की तैयारी

मेकर्स जनवरी से ‘प्रलय’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू करने की योजना बना रहे हैं। कास्टिंग को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों की मानें तो आलिया भट्ट का नाम इस प्रोजेक्ट के लिए सबसे आगे चल रहा है।

वर्कफ्रंट पर व्यस्त हैं दोनों सितारे

आलिया भट्ट के पास आने वाले समय में ‘अल्फा’, Brahmastra Part 2 और ‘लव एंड वॉर’ जैसी फिल्में लाइनअप में हैं। वहीं रणवीर सिंह Dhurandhar Part 2 में नजर आएंगे, जो 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment