होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज

Photo of author

Arpna Dutta

Published: October 10, 2025

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: सलमान खान पर निशाना साधने के बाद अब ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने शाहरुख खान पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “अगर शाहरुख खान की जन्नत दुबई में है,

Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: "जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो" — भारत में रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज

Abhinav Kashyap Bollywood statement: तो उन्हें भारत छोड़कर वहीं चले जाना चाहिए।” उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से हलचल मच गई है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाहरुख खान पर अभिनव कश्यप का तंज

Shahrukh Khan controversy: दबंग’ फेम निर्देशक अभिनव कश्यप एक बार फिर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, और अब उन्होंने शाहरुख खान पर निशाना साधा है। बॉलीवुड ठिकाना’ को दिए एक इंटरव्यू में अभिनव ने कहा,

“यह समाज सिर्फ लेना जानता है, देना नहीं। शाहरुख खान भी उन्हीं में से हैं। उनका मुंबई वाला बंगला ‘मन्नत’ और दुबई वाला घर ‘जन्नत’ कहलाता है। अगर जन्नत दुबई में है, तो वहीं चले जाओ, भारत में क्या कर रहे हो?”

उन्होंने यह भी कहा कि शाहरुख सिर्फ अपनी इच्छाएं पूरी करते हैं और अब अपने बंगले में दो और मंज़िलें जोड़ने की तैयारी में हैं।

‘जवान’ फिल्म के डायलॉग पर भी कटाक्ष

Abhinav Kashyap latest news: अभिनव कश्यप ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्म ‘जवान’ के मशहूर डायलॉग “बेटे को हाथ लगाने से पहले बाप से बात कर” पर भी तंज कसा।
उन्होंने कहा,

“हम इन लोगों से क्या बात करें? इन्होंने अपने महल आम आदमी की पहुंच से बाहर बना लिए हैं। क्या ये हमें खाना देते हैं? इनकी संपत्ति से हमें क्या लेना-देना? इनकी नीयत भी साफ नहीं है।”

शाहरुख खान की नई उपलब्धि

वहीं दूसरी ओर, शाहरुख खान ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता है। इस समय वो अपनी अगली एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं।

इस फिल्म में उनके साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2027 में रिलीज होने की संभावना है।

Arpna Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पणा वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पणा ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment