Sardar Ji 3 Moive Teaser: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। म्यूजिक से लेकर एक्टिंग तक, उन्होंने पंजाबी और हिंदी सिनेमा में अपने टैलेंट का खूब लोहा मनवाया है। अब एक बार फिर दिलजीत अपनी धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं, अपनी सुपरहिट फिल्म ‘सरदार जी’ (Sardaar Ji) के तीसरे पार्ट के साथ।
Sardar Ji 3 Flim Kaisa hai : मेकर्स ने ‘सरदार जी 3’ का बहुप्रतीक्षित टीजर रिलीज कर दिया है, जिसने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। टीजर में एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के साथ नीरू बाजवा की जोड़ी नजर आ रही है और फैंस इस जोड़ी पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।
क्या खास है Sardar Ji 3 के टीजर में?
‘सरदार जी’ फिल्म सीरीज को पंजाबी सिनेमा में कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का पावरहाउस माना जाता है। पहले दो पार्ट्स की सुपरहिट सफलता के बाद अब तीसरा पार्ट फैंस के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है।
टीजर में एक ओर जहां पंजाबी ह्यूमर और दिलजीत की टायमिंग शानदार नजर आ रही है, वहीं नीरू बाजवा की एंट्री ने दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। दिलजीत और नीरू की केमिस्ट्री पहले भी कई फिल्मों में हिट रही है और इस बार भी दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।
दिलजीत दोसांझ फिर चर्चा में
हाल ही में दिलजीत दोसांझ अपने म्यूजिक टूर और कुछ विवादित गानों को लेकर भी सुर्खियों में रहे, जिन पर कुछ राज्यों में बैन की मांग उठी थी। लेकिन इन सबके बीच दिलजीत एक बार फिर पॉजिटिव कारणों से चर्चा में हैं और उनकी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ इसका प्रमाण है।
कब रिलीज होगी ‘सरदार जी 3’?
फिल्म के मेकर्स ने टीजर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘सरदार जी 3’ 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म ना सिर्फ दिलजीत फैंस के लिए खास है, बल्कि पूरे पंजाबी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी उम्मीद बन चुकी है।
संभावना जताई जा रही है कि यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्मों में शामिल हो सकती है।
फैन्स की पहली प्रतिक्रिया
टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है। लोग कमेंट्स में फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं और दिलजीत-नीरू की जोड़ी को वापस बड़े पर्दे पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। कुछ फैंस ने तो इस सीरीज को “पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की DDLJ” तक कह दिया है।
View this post on Instagram
एक नजर: Sardaar Ji 3 Highlights
स्टारकास्ट: दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा
जोनर: पंजाबी कॉमेडी-ड्रामा
रिलीज डेट: 27 जून 2025
प्लेटफॉर्म: थिएटर रिलीज
फैन हाइप: सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड
अगर आप भी दिलजीत दोसांझ के फैन हैं और पंजाबी एंटरटेनमेंट पसंद करते हैं, तो ‘सरदार जी 3’ इस साल आपके लिए मस्ट वॉच फिल्म होने वाली है।
- और पढ़ें Best Smartphones Under ₹30,000: OnePlus और Samsung के दमदार फोन इस रेंज में – यहां देखें टॉप लिस्ट
- अब Netflix-Prime का खर्चा छोड़ो! भारत सरकार का यह OTT फ्री में दे रहा Movies, Web Series और Live TV
- Detox Drink Benefits in summer: नस-नस में जमी गंदगी को बाहर निकाल फेंकेगा ये ड्रिंक, गर्मी के मौसम में रोजाना इस समय करें सेवन
- दुनिया का सबसे Advanced Mushlim देश, जहां महिलाओं को मिलती है खुली आज़ादी, बिन ब्याही लड़की बन सकती है मां,
👉 नई फिल्मों, टीजर अपडेट और मनोरंजन की लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़ें PowersMind News के साथ।
Images Source X
- मां श्वेता तिवारी को टक्कर देती हैं बेटी Palak Tiwari, रैंप पर छोटी-ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज से सबका दिल जीत लिया - October 12, 2025
- Maharani Season 4 OTT Release Date: हुमा कुरैशी की ‘महारानी’ फिर लौट आई — इस बार दिल्ली की सत्ता पर नज़र! जाने कब होगी रिलीज? - October 10, 2025
- Abhinav Kashyap on Shahrukh Khan: “जन्नत दुबई में है तो वहीं रहो” — भारत में क्यों रह रहे; दबंग डायरेक्टर का किंग खान पर तंज - October 10, 2025