Bhakshak Web series review : OTT प्लेटफॉर्म्स पर रियल-इवेंट्स पर बेस्ड कंटेंट की बाढ़ आई हुई है, लेकिन “भक्षक” (Bhakshak) ने साल 2024 में अपनी चौंकाने वाली कहानी और बेमिसाल एक्टिंग से दर्शकों और आलोचकों, दोनों को झकझोर दिया।
OTT Top Crime Thriller: यह फ़िल्म बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आए उस बदनाम शेल्टर होम कांड पर आधारित है, जहां नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटनाओं ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था।
क्या है Bhakshak फिल्म की कहानी?
2 घंटे 15 मिनट के इस नेटफ्लिक्स ओरिजिनल थ्रिलर की कहानी एक जुझारू महिला पत्रकार (भूमि पेडनेकर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो इस शेल्टर होम में चल रहे अमानवीय अत्याचारों का पर्दाफाश करने के लिए संघर्ष करती है। फिल्म दिखाती है कि कैसे वह सिस्टम की जड़ता, भ्रष्टाचार और धमकियों का सामना करते हुए भी सच को सामने लाने की जंग लड़ती है।
- ये भी पढ़ें Panchayat Season 4 आने वाला है, लेकिन तब तक इन 3 देसी वेब सीरीज से करिए एंटरटेनमेंट की भरपूर तैयारी!
क्यों है खास Bhakshak Web series ?
रीयल स्टोरी:फिल्म 2018 के मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड से सीधे प्रेरित है, जिसमें 30 से अधिक नाबालिग लड़कियां पीड़ित थीं।
View this post on Instagram
पावरफुल परफॉर्मेंस: भूमि पेडनेकर ने पत्रकार की भूमिका में शानदार अभिनय किया है। संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने भी कहानी को गहराई दी है।
शाहरुख खान का बैनर: फिल्म का निर्माण SRK की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने सोशल इश्यूज पर केंद्रित कहानियों को बढ़ावा दिया है।
अवॉर्ड-वर्थी ट्रीटमेंट: डायरेक्टर पुलोमा ने संवेदनशील विषय को बिना सनसनीखेज बनाए, पूरी शिद्दत से पेश किया है।
दर्शकों और आलोचकों ने दी तारीफ़:
फिल्म को IMDb पर 7.2/10 की सॉलिड रेटिंग मिली है। दर्शकों ने इसकी हार्ड-हिटिंग नैरेटिव, बेहतरीन एक्टिंग और साहसिक स्टोरीटेलिंग की खूब सराहना की है। यह Netflix की टॉप क्राइम थ्रिलर फिल्मों में शुमार हो गई है।
क्यों देखें आखिर “भक्षक वेब सीरीज”?
अगर आप सच्ची घटनाओं पर आधारित, जमीनी सच्चाई दिखाने वाले और सिस्टम पर सवाल उठाने वाले थ्रिलर्स पसंद करते हैं, तो “Bhakshak” आपके लिए परफेक्ट पिक है। यह सिर्फ एक क्राइम ड्रामा नहीं, बल्कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ एक जरूरी आवाज है, जो आज भी प्रासंगिक है।
- और पढ़ें गर्मियों में Glycerine कैसे लगाएं: जाने 7 तरीके पाएं सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन, वो भी बिना महंगे प्रोडक्ट्स के!
- The Bads of Bollywood Review: कॉमेडी से भरपूर SRK के बेटे Aryan Khan की पहली सीरीज, कैसी है कहानी और निर्देशनं
- Housefull 5 Movie Leak: अक्षय कुमार की फिल्म HD प्रिंट में हुई लीक ,जानिए ऑनलाइन फ्री में कहा देखें देखने और कानूनी नतीजे
- Period Jaldi Lane Ke Upay: पीरियड्स जल्दी लाने के 19 घरेलू उपाय: जब शादी, ट्रिप या इवेंट हो खास
- Manoj Bajpayee की पत्नी शबाना रजा ऐसा क्यों कहा बॉलीवुड में टिकना है मिरेकल जैसा है, एक्टर ने किया खुलासा - September 12, 2025
- Trisha Kar Madhu reel video viral: भोजपुरी अभिनेत्री त्रिशा कर मधु का डांस वीडियो वायरल, के बाद MMS विवाद फिर चर्चा में - September 12, 2025
- Battle Of Galwan: सलमान खान का फर्स्ट लुक आया सामने, सेना की वर्दी में दिखे भाईजान - September 9, 2025