IPL 2025 Final Breaking Update: बारिश हुई तो कैसे तय होगा विजेता? जानिए पूरा नियम और मौसम का हाल

IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल मुकाबले में आज यानी 3 जून (मंगलवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आमने-सामने होंगे। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

IPL 2025 Final: बारिश हुई तो कैसे तय होगा विजेता? जानिए पूरा नियम और मौसम का हाल

आरसीबी ने क्वालिफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से हराकर सीधे फाइनल में एंट्री ली, वहीं पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस (MI) को 5 विकेट से हराकर खिताबी टक्कर पक्की की।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर बारिश ने खलल डाला और मैच पूरा नहीं हो सका, तो IPL 2025 की विजेता टीम का फैसला कैसे होगा? आइए जानते हैं बीसीसीआई के नियम क्या कहते हैं।

क्या होगा अगर बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका?

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बारिश ने कई मुकाबलों पर असर डाला है। अब तक तीन मैच पूरी तरह धुल चुके हैं। अहमदाबाद में ही खेले गए क्वालिफायर-2 में भी बारिश ने देर करवाई थी। ऐसे में फाइनल में भी बारिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

बीसीसीआई ने इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ अहम प्रावधान किए हैं:

1. मैच रोकने की स्थिति में क्या होगा?

अगर फाइनल मुकाबले में बारिश के कारण कम से कम 5-5 ओवर का मैच भी संभव नहीं होता, तो मुकाबला रिजर्व डे (4 जून) में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

बीसीसीआई ने एक्स्ट्रा 120 मिनट का समय भी रखा है ताकि 3 जून को ही रिजल्ट निकाला जा सके।

2. रिजर्व डे में भी अगर मैच नहीं हो सका तो?

अगर रिजर्व डे में भी मौसम नहीं सुधरा और 5-5 ओवर का भी मैच नहीं हो सका, तो मुकाबला सुपर ओवर से तय होगा।

अगर सुपर ओवर भी नहीं हो सका, तो फिर लीग स्टेज की अंक तालिका के आधार पर विजेता तय किया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by IPL (@iplt20)

IPL प्लेऑफ के नियम क्या कहते हैं?

आईपीएल की प्लेइंग कंडीशंस में स्पष्ट किया गया है:

Rule 16.11.1: अगर प्लेऑफ का कोई भी मुकाबला (एलिमिनेटर, क्वालिफायर या फाइनल) टाई या अधूरा रहता है, तो सुपर ओवर के जरिए विजेता तय किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो अतिरिक्त सुपर ओवर भी कराए जा सकते हैं।

Rule 16.11.2: अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाया, तो Appendix F के तहत अंक तालिका में ऊपर रही टीम को विजेता माना जाएगा।

IPL 2025 अंक तालिका की स्थिति

अगर मुकाबला बारिश से रद्द होता है और सुपर ओवर संभव नहीं होता, तो IPL 2025 की लीग स्टेज टॉपper टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

पंजाब किंग्स लीग स्टेज में पहले स्थान पर रही थी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रही थी दूसरे नंबर पर।

यानी अगर फाइनल मैच रद्द होता है और कोई रिजल्ट नहीं निकलता, तो पंजाब किंग्स को विजेता घोषित किया जाएगा।

अहमदाबाद का आज का मौसम कैसा रहेगा?

अहमदाबाद का आज का मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के मुताबिक 3 जून को अहमदाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक अरुणकुमार दास ने बताया कि आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है।

गौरतलब है कि अहमदाबाद ने 2023 के IPL फाइनल की भी मेजबानी की थी, जिसमें बारिश के कारण मुकाबला अगले दिन यानी रिजर्व डे में खेला गया था। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को हराकर खिताब जीता था।

नतीजा

अगर आज का फाइनल मैच समय पर शुरू हो जाता है और पूरा खेल होता है, तो रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। लेकिन अगर बारिश खलल डालती है और मैच रद्द हो जाता है, तो IPL 2025 की ट्रॉफी पंजाब किंग्स के नाम हो सकती है।

बने रहें PowersMind News के साथ आईपीएल 2025 Final से जुड़ी हर ब्रेकिंग और लाइव अपडेट के लिए।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top