LSG vs RCB Pitch Report: IPL 2025 (IPL 2025) के लीग स्टेज का अंतिम और बेहद रोमांचक मुकाबला आज यानी 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में खेला जाएगा।
LSG Vs RCB Dream 11 Team ipl 2025: जहां एक तरफ लखनऊ की टीम इस सीजन के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और अब उसकी नजरें टॉप-2 में जगह बनाने पर हैं।
LSG Vs RCB Dream 11 Team ipl 2025 मैच का महत्व
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए यह मैच भले ही प्लेऑफ की दृष्टि से मायने नहीं रखता, लेकिन टीम इस मैच को जीतकर अपने अभियान का अंत जीत के साथ करना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन टॉप-2 में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना उसके लिए बेहद जरूरी होगा।
LSG vs RCB Pitch Report: इकाना स्टेडियम की पिच कैसी होगी?
लखनऊ का इकाना स्टेडियम अपनी धीमी पिच के लिए जाना जाता है। यहां दो तरह की मिट्टी की पिचें मौजूद हैं – लाल मिट्टी और काली मिट्टी।
लाल मिट्टी की पिच: तेज गेंदबाजों को उछाल और गति मिलती है। बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है, जिससे हाई स्कोर बनने की संभावना रहती है।
काली मिट्टी की पिच: गेंद धीमी और स्पिनर फ्रेंडली होती है। बल्लेबाजों को टाइमिंग में परेशानी आती है।
हाल के दिनों में बदलाव:
पहले जहां इकाना की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती थी, वहीं अब यहां बल्लेबाजों को भी अच्छे मौके मिलते हैं। पिछले कुछ मैचों में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिच संतुलित हो चुकी है।।
View this post on Instagram
टॉस का प्रभाव
शाम के समय ओस पड़ने की संभावना रहती है, जिससे गेंदबाजी करने में परेशानी होती है।
ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।
आंकड़ों के अनुसार, इकाना में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज़्यादा फायदा मिला है।
- ये भी पढ़ें IPL 2025 Prize Money: विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, जानिए बाकी टीमों को क्या मिलेगा इनाम
इकाना स्टेडियम में आंकड़े (IPL 2025 तक)
कुल मैच – 21
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती – 9
रन चेज़ करने वाली टीम जीती – 11
टॉस जीतकर मैच जीते गए – 13
टॉस हारकर मैच जीते गए – 7
बेनतीजा मैच – 1
सबसे बड़ा स्कोर – 235/6 (केकेआर vs एलएसजी, 2024)
सबसे छोटा स्कोर – 108 (एलएसजी vs आरसीबी, 2023)
बेस्ट बॉलिंग स्पेल – 5/14 (मार्क वुड, 2023)
सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी – 94* रन (ईशान किशन, 2025)
पहली पारी का औसत स्कोर – 172 रन
मौसम का हाल (Weather Report)
लखनऊ में आज का मौसम गर्म रहेगा।
दिन का तापमान: लगभग 36°C
शाम का तापमान: लगभग 29°C
बारिश की संभावना: नहीं के बराबर
खिलाड़ियों को गर्मी और ओस दोनों से जूझना पड़ सकता है।
संभावित Playing XI
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा, टिम डेविड, कृणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख सलाम, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG):
ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, शाहबाज अहमद, आकाश दीप
LSG vs RCB Dream11 Prediction: Fantasy टीम (Grand League के लिए)
विकेटकीपर:
ऋषभ पंत
फिल साल्ट
बल्लेबाज:
विराट कोहली (C)
निकोलस पूरन
रजत पाटीदार
आयुष बडोनी
ऑलराउंडर:
मिचेल मार्श (VC)
टिम डेविड
गेंदबाज:
भुवनेश्वर कुमार
रवि बिश्नोई
जोश हेजलवुड
12वां खिलाड़ी (Impact Player):
लियाम लिविंगस्टोन / कृणाल पंड्या (पिच की स्थिति पर निर्भर)
Final Verdict: कौन भारी?
RCB का हालिया फॉर्म और प्लेऑफ की जगह पहले ही पक्की हो जाने के बाद भी वह टॉप-2 में पहुंचने के लिए जोर लगाएगी। वहीं, एलएसजी अपनी प्रतिष्ठा और घरेलू मैदान पर सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेगी। मुकाबला कांटे का हो सकता है लेकिन संतुलन फिलहाल RCB की ओर झुका हुआ नजर आता है।
- और पढ़ें TVS और Honda को टक्कर देने आई नई Bajaj Platina 125cc – दमदार लुक और 75kmpl माइलेज के साथ, देखे कीमत ?
- इंतजार खत्म, भारत में तहलका मचाने आ रही Ducati की ये सुपरबाइक; कीमत और लॉन्च डेट जाने
- Yamaha Electric Cycle: सिर्फ ₹3,999 की बुकिंग में पाएं 165KM रेंज और दमदार फीचर्स, 1.5 घंटे में फुल चार्ज
- TATA Electric Scooter Price: टाटा का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिर्फ ₹39,999 में, 200 KM की दमदार रेंज के साथ – जानिए पूरी डिटेल
- Happy Birthday Smriti Mandhana: जानिए टीम इंडिया की ‘नेशनल क्रश’ की कमाई, करियर और ब्रांड वैल्यू के बारे में सबकुछ! - July 18, 2025
- Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए इन दो खूबसूरत और दमदार स्पोर्ट्स एंकरों की कमाई का मुकाबला - July 17, 2025
- Success Story of Richa Kar : जिस काम से मां-बाप थे शर्मिंदा, उसी से बेटी ने खड़ा किया 1300 करोड़ों बिजनेस, ऐसा क्या किया? - July 14, 2025