GT vs CSK Playing 11 Prediction and Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, और अब बारी है लीग स्टेज के 67वें मुकाबले की, जिसमें आमने-सामने होंगी गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)।
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings IPL Team: यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है — GT जहां टॉप 2 में अपनी जगह पक्की करने उतरेगी, वहीं CSK सम्मान बचाने और अंकतालिका में नीचे जाने से खुद को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
GT vs CSK Match Preview: कौन किस पर भारी?
गुजरात टाइटंस इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्लेऑफ में एंट्री मार ली है। टीम की नजर अब अंक तालिका में टॉप 2 में जगह पक्की करने पर है, ताकि क्वालिफायर-1 में खेलने का मौका मिले।
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स इस बार लय से जूझती नजर आई है। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम अभी भी फाइटिंग स्पिरिट के साथ खेल रही है। ये मैच उनके लिए “करो या मरो” जैसा है क्योंकि हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।
GT vs CSK: संभावित Playing 11 (Possible XI)
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11:
शुभमन गिल (कप्तान)
साई सुदर्शन
जोस बटलर (विकेटकीपर)
शेरफेन रदरफोर्ड
शाहरुख खान
राहुल तेवतिया
राशिद खान
अरशद खान
रविश्रीनिवासन साई किशोर
कगिसो रबाडा / गेराल्ड कोएट्जी
मोहम्मद सिराज / प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: मोहम्मद शमी, विजय शंकर
View this post on Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11:
आयुष म्हात्रे
डेवोन कॉनवे / शेख रशीद
उर्विल पटेल
रविंद्र जडेजा
डेवाल्ड ब्रेविस
शिवम दुबे
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)
अंशुल कम्बोज
रविचंद्रन अश्विन
नूर अहमद
खलील अहमद / मथीशा पथिराना
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: तुषार देशपांडे, दीपक चाहर
View this post on Instagram
GT vs CSK: Dream11 Prediction Teams
Dream11 टीम नंबर 1 (Safe Pick)
कप्तान (C): शुभमन गिल
उप-कप्तान (VC): जोस बटलर
विकेटकीपर: जोस बटलर
बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस
ऑलराउंडर: अरशद खान
गेंदबाज: खलील अहमद, नूर अहमद, कगिसो रबाडा, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा
Dream11 टीम नंबर 2 (Differential Pick)
कप्तान (C): साई सुदर्शन
उप-कप्तान (VC): रविंद्र जडेजा
विकेटकीपर: एमएस धोनी, जोस बटलर
बल्लेबाज: शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेवाल्ड ब्रेविस, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, शेरफेन रदरफोर्ड
ऑलराउंडर: रविंद्र जडेजा
गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद
Dream11 Tips: किसे चुनें, किससे बचें?
शुभमन गिल और साई सुदर्शन इस सीजन में सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं।
जोस बटलर फॉर्म में लौटे हैं, इसलिए उन्हें कप्तान या उप-कप्तान बनाना रिस्की लेकिन फायदेमंद हो सकता है।
रविंद्र जडेजा और राशिद खान दोनों मैच विनर ऑलराउंडर हैं, जो फैंटेसी पॉइंट्स के लिहाज से दमदार साबित हो सकते हैं।
गेंदबाजों में प्रसिद्ध कृष्णा और नूर अहमद शानदार विकल्प हैं।
अंतिम बात: क्या CSK बचा पाएगी सम्मान?
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में गुजरात की रफ्तार को रोक पाएगी या नहीं। वहीं गुजरात टाइटंस इस सीजन की सबसे संतुलित टीमों में से एक है और उनकी प्लेइंग 11 में गहराई साफ दिखती है।
फैंस के लिए ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, और Fantasy Cricket खेलने वालों के लिए ये एक गोल्डन चांस है बढ़िया पॉइंट्स कमाने का।
- और पढ़ें Mahindra Scorpio N 2025: पावर और लुक्स में सस्ते दाम में मिल रही, ये स्कॉर्पियो, जो सब पर भारी, जानिए फीचर्स, इंजन और कीमत
- TATA Punch EV पर 1.2 लाख रुपए का भारी छूट: अब इलेक्ट्रिक SUV खरीदना हुआ और भी सस्ता! ऑफर सीमित, अभी चेक करें
- LG Dual Inverter AC सिर्फ ₹6000 में! गर्मी से राहत पाने का सबसे सस्ता और स्मार्ट तरीका,66% डिस्काउंट, साथ में 10 साल की वारंटी
- Foods for Strong Bones: हड्डियों को मजबूत कैसे बनाएं: रोजाना खाएं ये 3 सुपरफूड्स, कमजोरी होगी छूमंतर!
- Happy Birthday Smriti Mandhana: जानिए टीम इंडिया की ‘नेशनल क्रश’ की कमाई, करियर और ब्रांड वैल्यू के बारे में सबकुछ! - July 18, 2025
- Mayanti Langer vs Sanjana Ganesan: किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? जानिए इन दो खूबसूरत और दमदार स्पोर्ट्स एंकरों की कमाई का मुकाबला - July 17, 2025
- Success Story of Richa Kar : जिस काम से मां-बाप थे शर्मिंदा, उसी से बेटी ने खड़ा किया 1300 करोड़ों बिजनेस, ऐसा क्या किया? - July 14, 2025