KKR vs RR Dream11 Prediction: आज IPL 2025 में सुपर संडे का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Playing XI: राजस्थान की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन कोलकाता के लिए यह मैच “करो या मरो” से कम नहीं है।
प्वाइंट्स टेबल पर KKR की स्थिति
कोलकाता ने अब तक 10 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं और वह 7वें पायदान पर है। अगर KKR को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे बाकी के सभी चार मुकाबले जीतने होंगे। टीम ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हराकर जीता था, वहीं राजस्थान को मुंबई इंडियंस ने 100 रन से करारी मात दी थी।
KKR के स्टार खिलाड़ी – किन पर होगी नजर?
बैटिंग डिपार्टमेंट:
अजिंक्य रहाणे: 297 रन, औसत 37.13 – टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज।
अंगकृष रघुवंशी: 241 रन, औसत 40.17 – युवा खिलाड़ी से उम्मीदें हैं।
बाकी बल्लेबाज जैसे वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल ने अब तक निराश किया है।
बॉलिंग डिपार्टमेंट:
वरुण चक्रवर्ती – 13 विकेट
वैभव अरोड़ा – 12 विकेट
हर्षित राणा – 11 विकेट
सुनील नरेन – 10 विकेट
बॉलिंग यूनिट में दम तो है, लेकिन अब तक वह मैच जिताऊ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
View this post on Instagram
RR के टॉप परफॉर्मर – भले प्लेऑफ से बाहर, लेकिन लड़ाई जारी
बैटिंग डिपार्टमेंट:
यशस्वी जायसवाल: 439 रन, औसत 43.90 – टीम के सबसे बड़े स्कोरर।
रियान पराग: 282 रन
ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, नीतीश राणा – 200+ रन बनाने वाले खिलाड़ी।
बॉलिंग डिपार्टमेंट:
जोफ्रा आर्चर – 10 विकेट
वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा – 10-10 विकेट
हालांकि तेज गेंदबाजी में आर्चर को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला।
KKR vs RR Dream11 Prediction (बेस्ट फैंटेसी टीमें)
KKR vs RR ड्रीम 11 टीम 1
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज
बैटर: अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रियान पराग
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा
कप्तान: अजिंक्य रहाणे
उप-कप्तान: यशस्वी जायसवाल
KKR vs RR ड्रीम 11 टीम 2
विकेटकीपर: ध्रुव जुरेल, रहमानुल्लाह गुरबाज
बैटर: रहाणे, जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी
ऑलराउंडर: सुनील नरेन (C), रसेल, रियान पराग
गेंदबाज: आर्चर, चक्रवर्ती, हर्षित राणा
उप-कप्तान: वरुण चक्रवर्ती
KKR vs RR ड्रीम 11 टीम 3
विकेटकीपर: गुरबाज
बैटर: रहाणे, जायसवाल, अंगकृष रघुवंशी, वैभव सूर्यवंशी
ऑलराउंडर: नरेन (C), रसेल, पराग
गेंदबाज: आर्चर, चक्रवर्ती, राणा
उप-कप्तान: यशस्वी जायसवाल
KKR vs RR संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR):
अजिंक्य रहाणे (C), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, मयंक मारकंडे।
राजस्थान रॉयल्स (RR):
संजू सैमसन (C), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जोफ्रा आर्चर, आकाश मधवाल, नितीश राणा, कुमार कार्तिकेय।
KKR vs RR Dream11 Prediction फाइनल वर्ड:
राजस्थान के लिए यह सिर्फ एक सम्मान की लड़ाई हो सकती है, लेकिन कोलकाता के लिए हर रन, हर ओवर और हर विकेट बेहद कीमती है। Dream11 टीम बनाते वक्त उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दें जो लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
- और पढ़ें 35 के बाद चेहरे पर फिटकरी कैसे लगाएं? फिटकरी से झुर्रियां, दाग-धब्बे और एजिंग के असर को करें कम | skincare tips after 40
- Tata Curvv EV पर मिल रहा 1.70 लाख रुपये तक का बंपर डिस्काउंट, जानें फीचर्स, रेंज और कीमत | May 2025 EV Offers
- Tata Nexon EV और Tata Punch EV में कौन है ज्यादा सुरक्षित? जानिए भारत NCAP टेस्ट के आधार पर
- Portable AC Fan:गर्मी की मार से बचाएंगे ये 5 पोर्टेबल एसी फैन, कीमत 500 रुपये से शुरू!
- Asia Cup 2025 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें मैच | India vs Pakistan - September 9, 2025
- Steve Jobs और नीम करोली बाबा: जानें कैंची धाम यात्रा और एप्पल लोगो से जुड़ा किस्सा - September 9, 2025
- Shardiya Navratri 2025 Date: कब है नवरात्रि, कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, माता का वाहन और नौ रंगों का महत्व - September 9, 2025